
यह कविता आत्मा की उस यात्रा की कहानी है जहाँ जीवन की ठोकरें, अकेलापन और टूटे सपनों ने एक व्यक्ति को तोड़ा नहीं, बल्कि उसे भीतर से और भी मजबूत किया।
यह कविता हमें सिखाती है कि हर दर्द, हर तन्हाई अपने भीतर एक दीप बन सकती है, जो जीवन के अंधेरों में उजाला भर दे।
“दिल के तहखानों में…”
दिल के तहखानों में कुछ दीप जलाए हैं,
टूटे ख़्वाबों को भी मैंने गले लगाए हैं।
जिन राहों पर छाँव नहीं, छाया नहीं ,
उन्हीं राहों से मैंने उम्मीद सजाएँ है
वक़्त की ठोकरों से जो शीशा चटख गया,
उसी आईने में खुद को फिर से पाया।
कभी आँसू, कभी तन्हाई, कभी ख़ामोशी,
हर दर्द को मैंने अपना गुरुर बनाया।
भीड़ में अक्सर मैं अकेला चलता रहा,
पर मन की बातों से बेवजह बँधता रहा।
न कोई पूछे कैसे जिया, क्यों रोया,
अपनी कलम से हर आह बुनता रहा।
कुछ पन्ने जिन्हें कोई पढ़ नहीं सका ,
वो मेरी आत्मा में गूंजते मेरे नग़में हैं।
हर शब्द, हर श्वास जो तुम सुनते हो,
वो मेरे अनुभव है जो मुझसे जन्मे हैं।
अब जब जीवन की साँझ उतर आई है,
अंधेरों को मैं अपना दुश्मन मानता हूँ
धूप-छाँव से भले ही मैंने दोस्ती कर ली है,
रोशनी के लिए एक दीप जलाना चाहता हूँ ।
(विजय वर्मा)
Categories: kavita
Bahut hi achhi kavita hai sir,agar mai sahi samjhi toh iss kavita me dard aur tanhaiyo ko bahut hi achhe se bayan kiya hai sir, jisme ek alag hi sakaratmak urja hai milti hai jo jivan ko sakaratmak tarike se jine ko darshata hai, maausiyon ko nhi. Bahut hi achhi kavita.
LikeLiked by 3 people
बहुत-बहुत धन्यवाद आपकी इतनी सुंदर और भावपूर्ण प्रतिक्रिया के लिए।
आपने कविता के मर्म को जिस गहराई से समझा और उसमें छिपी सकारात्मक ऊर्जा को महसूस किया, वो मेरे लिए अत्यंत प्रेरणादायक है।
सच ही कहा आपने — ये कविता दर्द और तन्हाइयों को केवल व्यक्त नहीं करती, बल्कि उन्हें अपनाकर जीवन को एक नई दिशा में देखने का दृष्टिकोण देती है।
आपके शब्द मेरे लिए एक सम्मान हैं। ऐसे ही जुड़े रहिए — आपकी प्रतिक्रियाएँ मेरे लेखन को और भी संवेदनशील और सशक्त बनाती हैं।
LikeLiked by 1 person
very nice .
LikeLiked by 2 people
Thank you so much.
LikeLiked by 1 person
?????
LikeLiked by 2 people
Thank you so much for your visit. 🙏
You can understand this poem translating into English.
Your support and kindness are my greatest inspiration.
Thank you for connecting with the emotions so beautifully. 🌸
LikeLiked by 2 people