# यह कविता नहीं है #

यह रचना भावनाओं की गहराई को दर्शाती है, जहाँ शब्द सिर्फ कविता नहीं, बल्कि मेरे अनुभव, विचार, और जज़्बातों का प्रतिबिंब हैं।

इसमें जीवन के संघर्ष, खुशी, दर्द और उम्मीद की परछाइयाँ हैं, जो आत्म-अभिव्यक्ति का सुंदर रूप प्रस्तुत करती हैं।

यह कविता नहीं है

यह कविता नहीं है,
मेरे विचारों की बगिया का एक फूल है,
जिसकी हर पंखुड़ी में छुपे हैं मेरे दिल के अल्फ़ाज़,
जो कहना चाहते हैं वे कहानियाँ,
जिन्हें मैंने कभी किसी से कहा ही नहीं।

यह कविता नहीं है,
मेरे शब्दों में लिखे मेरे जीवन के उसूल हैं,
जो मेरी तकलीफों और खुशियों के संग बने,
जिन्होंने सिखाया मुझे चलना,
उन राहों पर, जहाँ घोर अंधेरा था।

यह कविता नहीं है,
मेरी दीवानगी की हदें पार करती लकीरें हैं,
जो कभी मुझे जोड़ती हैं,
तो कभी मुझे तोड़ती हैं,
और मेरे अंदर की नाउम्मीदीयों को रोकती हैं।

यह कविता नहीं है,
मेरे दिल की सुलगती आग का धुआँ है,
मेरे अंदर का कोई अंधेरा कुआँ है,
जो मेरे आहट से डरकर छुप जाता है,
कभी-कभी बेवजह ही मुस्कुरा जाता है।

यह कविता नहीं है,
माला में पिरोई मेरी यादों का संग्रह है,
हर मोती पर अंकित उसका आग्रह है,
जो बार-बार मुझे मेरे अतीत से जोड़ता है,
अपने चुप रहने का वादा बार बार तोड़ता है

हाँ, यह कविता नहीं है,
यह मेरे आहत मन का आईना है,
आंसुओं को पोंछने का बहाना है,
जहाँ हर मोड़ पर लगा है टूटना और जुड़ना,
वहाँ मुस्कुरा कर दर्द को पी जाना है।

यह कविता नहीं है,
यह मेरे होने का एहसास है,
यह मेरे दर्द और जज़्बातों के पास है,
शब्द भले ही हो जाएँ खामोश, मगर
यह मेरी ज़िंदगी के लिए खास है।
(विजय वर्मा)

BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…

If you liked the post, please show your support by liking it,

following, sharing, and commenting.

Sure! Visit my website for more content. Click here

 www.retiredkalam.com



Categories: kavita

Tags: , , , ,

17 replies

  1. बहुत बढ़िया

    Liked by 2 people

    • बहुत-बहुत धन्यवाद! 😊✨

      आपके शब्दों ने मेरे दिल को छू लिया। जब भावनाएँ शब्दों में ढलकर पाठकों तक पहुँचती हैं, तो वही सच्ची कविता बन जाती है। आपकी सराहना मेरी लेखनी को और ऊर्जा देती है। 💙

      आपका साथ और प्रोत्साहन यूँ ही बना रहे! 🙏😊

      Liked by 2 people

Leave a reply to vermavkv Cancel reply