# ख्वाबों के रंग #

यह कविता जीवन की गहराइयों, अधूरे सपनों, और मुश्किलों का सामना करते हुए उम्मीद और सकारात्मकता को थामे रखने का संदेश देती है।

जी हाँ, दर्द के बीच खुशी की तलाश और अधूरे ख़्वाबों में भी रंग भरने का हौसला, इसी जज़्बा को शब्दों के माध्यम से आप तक पहुँच जाए, यही हमारा प्रयास है ।

ख्वाबों के रंग

रात की खामोशी में, जब तारे झिलमिलाते हैं,
दिल के कोने में कुछ अरमान नज़र आते हैं।
वो बीते हुए पल, वो यादों के सिलसिले,
छु लूँ  उन सबों को जो मेरे मन को लुभाते है |

आँखों में छुपे आँसू, मेरे मुस्कान को सिचे
दर्द का समंदर है, मेरे इन खुशियों के नीचे
ज़िन्दगी की इस दौड़ में, बहुत से मोड़ आए,
कुछ ने मुझे हंसाया, तो कुछ ने धकेला पीछे

कभी सोचा था, हर ख़्वाब को मुकम्मल करेंगे,
 वक़्त के सतरंज पर हम भी चाल चलेंगे  
हर ख़्वाब पूरा हो ही जाये ये ज़रूरी नहीं,
जीवन के अधूरे ख्वाबों में, हम रंग भरेंगे |

दिल की गहराइयों को, कोई देख पाएगा क्या ?
जो खो गया यहाँ, फिर से लौट पाएगा क्या ?
पर उम्मीद का दामन पकड़े रहना बेहतर है ,
बैठे रहें अगर हम  तो मंजिल आएगा क्या ?

चाहते तो बहुत हैं, पर सब हासिल हो नहीं सकता,
ज़िन्दगी की सच्चाई से मैं गाफिल हो नहीं सकता ।
जो मिला है, उसे ही  हमें प्यार से समेटना  होगा,
हर आदमी को सब कुछ मिले, ये हो नहीं सकता |
(विजय वर्मा)

Please purchase this Book for Rs. 200 (Discounted) .

https://forms.gle/KE1bocnJnoWDHMhw5

Ek Adhoori Prem Kahani / एक अधूरी प्रेम कहानी (Hindi Edition)



Categories: kavita

Tags: , , ,

22 replies

    • Thank you so much! Your thoughts are truly profound.
      The heart holds such deep emotions, and often, its true feelings remain hidden from the world.
      We may be surrounded by people, but in the depths of our hearts, we often find ourselves alone with our own thoughts and emotions.
      Only the heart can truly understand its own journey. Beautifully expressed! 🌹

      Liked by 2 people

      • Thank you so much verma ji.. we are blessed to hear this 😇 and exactly being you within you is very important and its needed coz in thr end only what you will be yours 😊 🌹

        Liked by 2 people

        • Thank you so much for your kind words! 😊
          I truly appreciate the thoughtfulness behind them.
          Being true to oneself is indeed essential, as our inner self is our greatest companion in this journey of life.
          In the end, what truly matters is how connected we are with our own soul.
          Grateful for your understanding and warmth. 🌹

          Liked by 2 people

  1. दिल बहुत गहरा है इसके अंदर जो है वो कोई नहीं जानता पर एक लहर सी चलती है दिल के अंदर किसको क्या ग़म है यह दूसरा नहीं जानता बस अपना दिल ही जानता है इसलिए हम हिस्सा तो है भीड़ का पर अकेले है इस दुनिया में दिल की गहरायीं में 🌹

    Liked by 3 people

    • बहुत गहराई से आपने दिल की बात कही है।
      सही कहा, दिल के अंदर की लहरें और दर्द अक्सर बाहर की दुनिया से छिपी रहती हैं।
      हम भीड़ का हिस्सा होकर भी अपने ही विचारों और भावनाओं के साथ अकेले होते हैं। यह सफर सिर्फ दिल ही समझ सकता है।
      आपकी ये पंक्तियां दिल को छू लेने वाली हैं, और सच में, दिल की गहराई में बहुत कुछ छुपा रहता है जिसे सिर्फ हम खुद समझ सकते हैं। 🌹

      Liked by 3 people

    • बहुत-बहुत धन्यवाद जी 💕
      आपकी सराहना ने मेरे दिल को छू लिया। यह देखकर खुशी होती है कि आपको कविता और शीर्षक पसंद आए।
      आपके जैसे पाठक और मार्गदर्शक के लिए लिखना हमेशा प्रेरणादायक होता है। 🙂

      Liked by 2 people

      • यह सुनकर मुझे भी बहुत खुशी हुई कि मेरी सराहना ने आपको प्रेरित किया। आपके शब्दों में जो सच्चाई और भावना है, वह अद्वितीय है। आप जैसी लगन और जुनून से लिखते हैं, वह न केवल आपके पाठकों को प्रभावित करता है, बल्कि मुझे भी गर्व महसूस कराता है। इसी तरह लिखते रहें, और आपके शब्दों का संसार और भी खूबसूरत बने। धन्यवाद!

        Liked by 2 people

        • आपके इन दिल से लिखे शब्दों ने मुझे अत्यधिक खुशी और गर्व का अनुभव कराया।
          यह जानकर बहुत अच्छा लगता है कि मेरी लेखनी आपको प्रभावित कर रही है और आपकी सराहना मुझे और बेहतर लिखने की प्रेरणा देती है।
          आप जैसे पाठकों का समर्थन मेरे लिए अनमोल है, और आपके इस स्नेहपूर्ण संदेश ने मेरा हौसला और भी बढ़ा दिया है। दिल से धन्यवाद! 🙏✨

          Liked by 2 people

  2. आपका भी धन्यवाद बाबा।🙏🙏

    Liked by 3 people

    • बहुत-बहुत धन्यवाद! 🙏🙏
      आपके स्नेह और आशीर्वाद ने मुझे और प्रेरित किया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि हम सभी को इसी तरह मार्गदर्शन मिलता रहे।
      आपका साथ हमेशा यूं ही बना रहे। 😊

      Liked by 2 people

      • आपके स्नेहपूर्ण शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद! आपकी प्रार्थना और आशीर्वाद मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। मैं भी ईश्वर से यही कामना करता हूँ कि हमें सदैव सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती रहे और हम एक-दूसरे का इसी तरह साथ देते रहें। आपका सहयोग और विश्वास हमेशा मेरी ताकत बने रहेंगे।
        और मुझे उम्मीद है आपका मार्गदर्शन यूं ही मिलता रहेगा। कभी मौका मिले तो आप मेरी ब्लॉग पर कविताओं और विचारों को व्यक्त करता हूं। उनमें कोई गलती होगी वहां सुधार करने का सुझाव देना।
        धन्यवाद।🙏🙏🙏🙏

        Liked by 2 people

        • आपके इतने स्नेहपूर्ण और प्रेरणादायक शब्दों ने मेरे दिल को छू लिया। 🙏🙏
          मैं भी ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि हमारा ये आपसी विश्वास और मार्गदर्शन यूं ही बना रहे। आपकी कविताएं और विचार निश्चित रूप से अनमोल हैं,
          और मुझे बेहद खुशी है कि उन्हें पढ़ने का अवसर मिला ।
          मुझे यकीन है कि आप इसी तरह दिल से लिखते रहेंगे।
          धन्यवाद और ईश्वर आपको सदा खुश और स्वस्थ रखे! 🌹😊

          Liked by 1 person

  3. Bahut Sundar .

    Liked by 1 person

Leave a reply to satyam rastogi Cancel reply