# मैंने तुझको देखा है #

 

जिंदगी क्या है ? शायद यह कुछ समय का एक कारवाँ है, और हम सब इस कारवाँ के मुसाफिर है | बस चल रहे है किसी अनजान मंजिल की ओर | कुछ लोग रास्ते में बिछड़ गए और कुछ ने तो मंजिल ही बदल लिया |

रास्ते के पड़ने वाले ज़िन्दगी के तीन पडावों को पार करना है — बचपन, जवानी और बुढ़ापा | देखे, किसे कौन सा पड़ाव नसीब होता है | कुछ नए साथी मिलेंगे तो कुछ पुराने छुट जायेंगे , लेकिन रुकना मना है क्योंकि चलना ही जीवन की सच्चाई है |

मैंने तुझको देखा है

जब भी आईना देखा है

ये ज़िन्दगी मैंने तुझको देखा है

चाहे जितनी भी मुसीबतें आये    

तुझे मुस्कुराते हुए देखा है |

यूँ तो कभी सोचा ना था कि 

उन से नज़रें  चार हो जाएगा

ऐ ज़िन्दगी किसी मोड़ पे

तुझ से यूँ प्यार हो जाएगा |

सोचता था रास्ते  में तूफ़ान आयेंगे

और तुम्हारा ज़ज्बा हार जायेगा ,

अब तो पक्का भरोसा है कि

कठिनाइयों से तू  पार  पायेगा |

मेरी कश्ती अब डूबेगी  नहीं, बल्कि

मुझे ज़िन्दगी का  नया रूप दिखायेगा,

जब भी आईना देखा

ये ज़िन्दगी मैंने तुझको देखा है |

विजय वर्मा )

BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…

If you liked the post, please show your support by liking it,

following, sharing, and commenting.

Sure! Visit my website for more content. Click here

 www.retiredkalam.com



Categories: kavita

Tags: , , , ,

20 replies

  1. That’s incredible… Many many congratulations sir 👏👏

    Liked by 1 person

  2. Congratulations!!❤️❤️

    Liked by 2 people

Leave a reply to BluntPathway Cancel reply