
सचमुच पांच साल की बच्ची शांति के द्वारा कही गयी पिछले जनम की बातें सुन कर सभी लोग हैरान थे , लेकिन सब कुछ सच लगते हुए भी विश्वास करना कठिन हो रहा था |
रंग बहादुर की मुसीबतें बढती जा रही थी , क्योकि इन सब चीजों पर सहसा विश्वास करना मुमकिन नहीं था | फिर उन्होंने उसका झाड़ – फुक भी कराया | लेकिन शांति मथुरा जाने की जिद पर अडिग रही |
उसने तो इतना तक कहा कि मेरे घर के आँगन में एक कुआँ है और घर के सामने एक मंदिर है | मैंने अपने कमरे में अपने गुल्लक में १२५ रूपये जमा कर रखे है | मेरा पति लम्बा और गोरा है, उसके बाएं गाल पर एक मस्सा है | वह चश्मा लगता है | वह अपने पति के बारे में बहुत सारी बातें बताई पर उसका नाम नहीं बताती थी |
तंग आकर उसके पिता ने कहा — ठीक है, हम वो तुम्हारी बातें मान भी लेंगे अगर तुम अपने पति का नाम बताओ ?
जब घर वाले उनके पति का नाम पूछते तो वो शरमा जाती लेकिन नाम नहीं बताती | शायद ज़माने से रित चली आ रही है कि औरत अपने पति का नाम नहीं लेती है | वही कारण होगा कि वो पति का नाम नहीं बता रही थी |
रंग बहादुर इन सब घटना से परेशान थे तभी उनके दूर के रिश्तेदार उनके घर आये | वे दिल्ली में ही थोड़ी दूर पर रहते थे | उनका नाम विशन चंद था और वो एक स्कूल में पढ़ाते थे | वो बच्चो के मानसिकता से वाकिफ थे | उनसे रंग बहादुर ने बच्ची शांति देवी के बारे में चर्चा कि तो उन्हें भी सुनकर आश्चर्य हुआ |

वे भी उस बच्ची को अकेले में ले जा कर पूछ ताछ करने लगे | उन्होंने उससे कहा – अगर तुम ठीक ठीक अपने पति का नाम बता दोगी तो हम तुम्हे वहाँ मथुरा ले जा सकते है |
मथुरा जाने के लालच में शांति ने अपने पति का नाम बता दिया | उसने कहा – मेरे पति का नाम केदार नाथ चौबे है और मुथुरा में सब लोग मुझे चौबाइन कह कर बुलाते थे |
उसने यह भी कहा कि ठीक घर के सामने ही द्वारिकाधीश मंदिर है, और कुछ दुरी पर ही मेरा दूकान भी है — चौबे स्टोर |
विशन चंद ने एक चिट्टी केदार नाथ चौबे के नाम से लिखी , जिसमे उन्होंने पूरी घटना का वर्णन किया और यह भी लिखा कि यह बच्ची आपको अपना पति बताती है ? चिट्ठी को शांति के बताये पते पर लिख कर पोस्ट कर दिया |
जब केदार नाथ चौबे ने चिट्ठी में लिखी सारी बातें पढ़ी तो वे हैरान हो जाते है, क्योंकि उसमे लिखी सारी जानकारी बिलकुल सच थी |
लेकिन लुगदी के मरने के बाद चौबे जी ने तीसरी शादी कर ली थी और ऐसे घटना के बारे में जान कर उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करे ?
फिर वे घर वालों से विचार विमर्श कर अपने छोटे भाई को वहाँ सच्चाई जानने के लिए भेजते है |
उनका भाई कांजी लाल मथुरा से दिल्ली आते है और विशन चंद से भेंट करते है | बिशन चंद उसे लेकर शांति के पास आते है और उससे कहते है — शांति , देखो तुम्हारा पति केदार नाथ चौबे आ गया है, क्या तुम इन्हें पहचानती हो ?
कांजी लाल को देख कर वो शर्मा जाती है और धीरे से कहती है ये मेरे पति नहीं है, ये तो उनके छोटे भाई है | उसकी बातें सुन कर सारे घर वाले चौक उठते है |
कांजी लाल भी हैरान थे क्योकि शांति ने जो कुछ भी घर के बारे में और वहाँ के लोगों के बारे में बताया वो बिलकुल सही था | उसे तो लगा यह लुगदी ही है |
वो वापस मथुरा आ कर हकीकत बयां करते है तो घर के सभी लोग के साथ साथ चौबे जी भी हैरान हो जाते है |

केदार नाथ चौबे दुसरे दिन ही अपनी माँ और बेटे नवनीत को लेकर शांति के घर पहुँच जाते है| फिर विशन चंद केदार नाथ चौबे को शांति के सामने खड़ा कर कहते है …ये है तुम्हारे पति के बड़े भाई , क्या तुम इन्हें पहचानती हो ?
शांति देवी केदार नाथ को देखते ही शरमा कर नज़रें नीची कर लेती है और कहती है , यही हमारे पति है, यही केदार नाथ चौबे है और मैं इनकी चौबाइन | फिर उनकी माँ को देख कर कहती है कि ये मेरी सास है, इतना कह कर उनके पैर भी छूतीं है |
नवनीत की ओर देख कर कहती है कि यह मेरा बेटा है | यह सब देख कर वहाँ उपस्थित सभी लोग आश्चर्यचकित हो जाते है | फिर चौबे जी ने शांति से सवाल किया … इस बच्चे के जन्म के बाद तुम ने इसे एक बार देखा होगा और यह बच्चा अब १० साल का हो गया है, फिर तुमने इसे कैसे पहचाना ?
मैं माँ हूँ इस बच्चे का, माँ हजारो बच्चो में अपने बच्चे को पहचान लेगी ? बच्चा १० साल का और शांति खुद 7 साल की और उसके मुँह से इस तरह की बारें सुन कर सभी लोग भौचक्के हो उसे बस देखते रहते है |
तब चौबे जी शांति को अकेले कमरे में ले जाते है और वो सब बाते पूछते है जो उनके और लुगदी के बीच हुई थी | शांति ने उन सभी सवालों का सही जबाब दिया और इतना ही नहीं , शांति ने चौबे जी से ही प्रश्न कर दिया…आपने तो मुझसे वादा किया था कि आप कभी तीसरी शादी नहीं करेंगे , फिर आपने वादा क्यों तोडा ?
चौबे जी को कोई जबाब देते नहीं बना, क्योंकि शांति का सवाल वाजिब था |
खैर रात होने वाली थी इसलिए खाना खा कर वे लोग अपने घर मथुरा जाने को तैयार होते है तो शांति भी साथ जाने की जिद करने लगती है | किसी तरह उसे समझा बुझा कर चौबे जी अपनी माँ और बेटे के साथ मथुरा लौट आते है |

मथुरा आने पर यह कहानी वहाँ चर्चा का विषय बन जाती है और एक समाचार पत्र में प्रकाशित हो जाती है | फिर इस कहानी को देश ही नहीं सारी दुनिया में पुनर्जन्म की कहानी के रूप में प्रस्तुत की जाती है |
संयोग से यह कहानी उस वक़्त महात्मा गाँधी के कानो तक भी पहुँचती है | इसके बाद गाँधी जी ने शांति को अपने आश्रम में बुलवाया और उसके मुँह से पूरी कहानी सुनते है तो उन्हें भी आश्चर्य होता है |
उन्होंने भी अपने स्तर से इसकी जांच पड़ताल करवाई और कुछ लोगों के साथ शांति को मथुरा भेजने का फैसला किया गया | ट्रेन द्वारा कुछ लोगो के साथ शांति दिल्ली से मथुरा स्टेशन आती है | स्टेशन पर एक तांगा किया जाता है और शांति को उस घर तक पहुँचने के रास्ते बतलाने को कहा गया |
शांति ने बिलकुल सही रास्ता बताया और तांगा ठीक चौबे जी के दरवाजे पर खड़ी हो गयी | हालाँकि शांति पैदा होने के बाद पहली बार मथुरा आई थी | घर में पहुँच कर सभी सदस्यों की सही सही पहचान कर देती है |
फिर घर के दूसरी मंजिल पर पहुँचती है जहाँ लुगदी के रूप में रहती थी | वहाँ अपना पुराना गुल्लक भी पहचान लेती है , जिसमे १२५ रूपये आज भी जमा थे | इस तरह काफी छान बीन करने के बाद सभी लोग इस नतीजे पर पहुंचे कि शांति देवी की पुनर्जन्म वाली बात सही है |
हालाँकि शांति को लेकर उसके घर वाले वापस दिल्ली आ जाते है क्योकि चौबे जी का अपना पूरा परिवार था उनकी तीसरी पत्नी थी | वहाँ सात साल की बच्ची को बुजुर्ग चौबे जी की पत्नी के रूप में रहना संभव नहीं था .|
समय बीतता है और शांति बड़ी हो जाती है | उसे महसूस होता है कि मथुरा में अपने ससुराल में रहना संभव नहीं है , फिर भी वह चौबे जी को ही अपना पति मानती है |
लोगों ने उसे शादी कर अपना घर बसाने को भी कहा | लेकिन वह तैयार न हुई क्योकि किसी और को पति मानना उसका दिल गवारा ही नहीं किया | उसके बाद शांति अपने ज़िन्दगी को समाज सेवा और पूजा पाठ में लगा दिया और आजीवन शादी नहीं की |
अंत में ६५ साल की उम्र में उसने अपने शरीर का त्याग किया फिर उसके अगले जन्म के बारे में और कोई कहानी सामने नहीं आई |
अंत में यह आप पर निर्भर है कि आप इस पुनर्जन्म वाली कहानी किस रूप में लेते है, इस पर विश्वास करते है या नहीं….. आप अपने विचार ज़रूर लिखें |
कैसी है ज़िन्दगी ब्लॉग हेतु नीचे link पर click करे..
BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…
If you enjoyed this post, please like, follow, share and comment.
Please follow the blog on social media … to visit my website click below..
Categories: story
Beautiful lady!
LikeLiked by 1 person
Yes, this is strange.
Thanks for sharing your feelings.
LikeLike