
Hello Dear Friends,
Today is Mother’s Day—a day to celebrate love, express gratitude, and remember the divine presence that a mother brings into our lives. While many are fortunate to still feel their mother’s touch, there are some of us for whom this day carries a quiet ache—a void that words can barely fill. I am one of them.
मैं अपनी माँ से बहुत प्रेम करता हूँ, लेकिन दुर्भाग्यवश वह अब हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने हमें जब अलविदा कहा… और मैं उन्हें अंतिम बार गले भी न लगा सका। आज भी, हर दिन उनकी मुस्कान, उनका स्नेहभरा स्पर्श, और उनकी गोद की गर्माहट मेरे जीवन का सबसे अनमोल हिस्सा बनी हुई है।
On this special day, I want to honor my beloved mother’s memory with a heartfelt poem—“A Mother’s Last Goodbye.”
This poem is not just mine; it is for every mother whose selfless love, silent sacrifices, and sleepless nights made us who we are.
यह कविता माँ के उस अटूट प्रेम, ममता और त्याग की गहराई को दर्शाती है, जो एक माँ अपने बच्चे के लिए जीवनभर निभाती है। अंतिम विदाई के क्षण में भी वह केवल आशीर्वाद देती है—अपने आँसू छिपाकर मुस्कुराती है, और अपने बेटे के जीवन को उज्जवल बनाने की प्रार्थना करती है।
Her love never fades—it becomes an eternal light that guides us, comforts us, and lives on within us.
अंतिम विदा के इस भावुक क्षण में भी माँ अपने बेटे को आशीर्वाद और स्नेह देकर विदा होती है।
माँ की अंतिम गोद
तेरी बाहों में सिर रख, मैं अंतिम गीत सुनाऊँगी,
जाऊँगी उस ठौर, जहाँ से लौट नहीं अब पाऊँगी।
जिन नन्ही उँगलियों को पकड़, चलना सिखलाया था,
उन्हीं हाथों से तूने भी, मुझको प्यार से सहलाया था।
तेरी नींद के खातिर मैंने, कितनी रातें जाग गुज़ारी थीं,
तूने भी तो मेरी साँसों की डोरी थामे, बहुत कुछ हारी थी।
तेरी हर ख़ुशी में, मेरा स्नेह और आशीर्वाद समाया है,
आज इस विदा की घड़ी में, मेरा दिल भर आया है।
मत रोना तू मेरे लाल, माँ की तू बलाएँ लेना,
माँ सुकून से जा सके, इसकी तू इजाज़त देना।
तेरे जीवन का सफर आसान और खुशनुमा मौसम होगा,
माँ की दुआओं से दीपक जलेगा, तेरा राह रौशन होगा।
(विजय वर्मा)

Categories: kavita
Happy mother’s day.
LikeLiked by 1 person
Happy mother’s day.
LikeLike
This brought tears to my eyes. Beautifully expressed, sir!
LikeLiked by 1 person
Thank you so much for your kind and touching words.
It means a lot to know that the emotions resonated with you.
If it brought tears, perhaps it’s because our hearts understand the language of love and loss so deeply.
May the memories of our mothers continue to comfort and inspire us always. 💖🌸
LikeLiked by 1 person
🙏🏻🙏🏻
LikeLiked by 1 person
Good morning.
Have a nice day.
LikeLiked by 1 person
बहुत सुंदर ममता और माँ की व्याख्या आपने प्रस्तुत किए हैं सर माँ के शब्द कम भावनाएँ अधिक होती है सबसे सुंदर रचना ईश्वर की केवल माँ है 🙏🏻
LikeLiked by 2 people
आपके इन भावपूर्ण शब्दों ने मेरे हृदय को छू लिया। 🙏🏻
सच ही कहा आपने — माँ के लिए शब्द हमेशा कम पड़ जाते हैं, क्योंकि उनकी ममता तो अनंत और अव्यक्त होती है।
वो सचमुच ईश्वर की सबसे सुंदर और दिव्य रचना हैं, जिनकी छाया मात्र से जीवन महक उठता है।
आपके स्नेह और सराहना के लिए हृदय से धन्यवाद। 🌸
ईश्वर हम सभी को माँ की यादों और आशीर्वाद से सदैव संबलित रखे। 🌹
LikeLiked by 2 people
🙏🏻🙏🏻
LikeLiked by 2 people
🙏🏻🙏🏻
आपके प्रेमपूर्ण भावों के लिए हार्दिक धन्यवाद।
माँ की यादें और उनका आशीर्वाद हमें जीवनभर प्रेरणा और शक्ति देते रहेंगे।
ईश्वर आप पर सदा कृपा बनाए रखे। 🌸💫
LikeLiked by 1 person
यह विदा नहीं, वरदान है —
एक माँ की मौन प्रार्थना, जो कभी मरती नहीं।🙏
LikeLiked by 2 people
आपके इस दिव्य और गहन भाव ने मन को भावविभोर कर दिया। 🙏
सच में, माँ की विदाई एक विराम नहीं, बल्कि उनके आशीर्वाद की अनंत धारा होती है —
जो हमारे जीवन को हर मोड़ पर संबल और दिशा देती रहती है।
आपके स्नेहभरे शब्दों के लिए हृदय से आभार। 🌹
माँ की ममता सदैव हमारे साथ रहे। 🌼
LikeLiked by 2 people
So moving and beautiful. ❤️
LikeLiked by 2 people
Thank you so much for your heartfelt words. ❤️
I’m truly grateful it touched you. A mother’s love is beyond expression—eternal, selfless, and always close to the heart.
May we always cherish their blessings and keep their memories alive with love and gratitude. 🌸
LikeLiked by 2 people
🙏🙏🙏
LikeLiked by 2 people
🙏🙏🙏
आपके स्नेह और आत्मीयता के लिए धन्यवाद।
माँ का आशीर्वाद यूँ ही हमारे जीवन को रोशन करता रहे — यही प्रार्थना है।
सदैव जुड़े रहिए इसी भावनात्मक यात्रा में। 🌼🌹
LikeLiked by 2 people
🩷🩷🩷
LikeLiked by 2 people
🩷🩷🩷
आपका स्नेह और भावनात्मक जुड़ाव दिल को छू गया।
माँ की ममता की तरह ही आपका प्रेम भी निस्वार्थ और सुंदर है।
ईश्वर आपकी भावनाओं को सदा सजीव और पवित्र बनाए रखे। 🌸🙏
LikeLiked by 2 people
🩷🩷🩷
LikeLiked by 1 person
🩷🩷🩷
Thank you so much for the love and warmth!
Your support truly means a lot. I’m glad the piece resonated with you.
Sending heartfelt gratitude your way. 🌸✨
LikeLike