# अधूरी है कहानी #

यह कविता प्यार की उन अनकही भावनाओं और अधूरी चाहतों को बयां करती है जो दिल की गहराइयों में छिपी होती हैं। हर एक शेर में, प्रेम की पवित्रता और गहराई का एहसास दिलाती है |

यह सही है कि सच्चा प्यार कभी खत्म नहीं होता, वह बस किसी न किसी रूप में हमारे साथ बना रहता है।

अधूरी है कहानी

अधूरी है कहानी मेरी, पर मेरा प्यार तो तुम हो,
पलकें हैं मेरी गीली, पर बेरहम याद तो तुम हो।
सपनों के झरोखों में जो बसी तस्वीर है प्यारी,
मेरे दिल की धड़कन, खामोश फरियाद तुम हो।

अनछुआ है दिल का कोना, रूह में घुला एहसास,
मेरे हर अल्फ़ाज़ की गहराई और जज़्बात तुम हो।
जो टूटे हुए दिल को संभाले, वही सहारा बन जाए,
उस दर्द भरे लम्हे में छुपी हुई हर सादगी तुम हो।

बेजान इन होंठों पर जो लफ़्ज़ फिर भी मुसकुराते हैं,
उन बिखरे हुए ख़्वाबों का बेमोल इकरार तुम हो।
सदियों से बंधा हुआ ये बेमिसाल सा बंधन,
है हर दुआ में शामिल, वो बेइंतहा दुआ तुम हो।
(विजय वर्मा)

Please click the link below for the next Poem..



Categories: kavita

Tags: , , ,

Leave a comment