# हर दिन एक नया सवेरा #

यह कविता जीवन में आने वाली कठिनाइयों के बावजूद हिम्मत, सच्चाई, और सकारात्मकता को बनाए रखने की प्रेरणा देती है।
कविता यह सिखाती है कि जीवन के हर गम को अमृत की तरह स्वीकार कर, खुशियों से भरपूर जीवन जीने का प्रयास करना चाहिए ।

हर दिन एक नया सवेरा

दर्द के पलों में भी हिम्मत दिखाये ,
कठिनाइयों के बीच भी सच्चाई निभाएं।
बादलों की तरह बरसकर सब को नहलाएं,
धरती की तरह सब कुछ सहते चले जाएं।

नदी की धारा की तरह निरंतर बहते रहें,
दुनिया के कैनवस में अपना रंग भरते रहें।
जीवन के हर गम को अमृत समझ कर पीएँ,
हर किसी के ख़ुशी को अपना बनाकर जीएँ।

आसमान की ऊँचाइयों को छूने का जज़्बा रखें,
हर मुश्किलों को हँसते-हँसते सहने की इच्छा रखे ।
आप के सारे सपने हकीकत में बदलते जाएंगे,
बस, खुशियों से सराबोर ज़िंदगी का किस्सा रखें ।

जीवन के हर मोड़ पर आप नई राह बनाएं,
आप के कर्मों से लोग राह को पहचान पाएं।
चलते रहना है, बस कभी थकना नहीं है ,
अपने सद्गुणों को अपने जीवन का आधार बनाएं।

तभी तो हर दिन एक नया सवेरा आएगा ,
जो आपके अस्तित्व को ऊँचाइयाँ पर ले जाएगा ।
जीवन का उद्देश्य हो सच्चाई और प्रेम,
यही आप के हर लम्हे को ख़ुशहाल बनाएगा ।
(विजय वर्मा )

Please purchase this Book by clicking the link below.

Ek Adhoori Prem Kahani / एक अधूरी प्रेम कहानी (Hindi Edition)

https://forms.gle/KE1bocnJnoWDHMhw5



Categories: kavita

Tags: , , , ,

4 replies

  1. Bahut sundar.

    Liked by 2 people

  2. Nice poem.I have purchased the book and gone through it and found excellent.

    Liked by 1 person

Leave a comment