# तूफान-ए-मोहब्बत #

प्रेम की शक्ति अनंत होती है, जो हमारे शांत जीवन को भी एक तूफान में बदल सकती है। इस कविता में, एक शांत और स्थिर हृदय प्रेम के आगमन से कैसे उथल-पुथल में बदल जाता है, इसका वर्णन किया गया है।

यह कविता प्रेम के उस तूफान को दर्शाती है जो एक व्यक्ति के जीवन में आकर उसकी शांति को भंग कर देता है और उसे नई ऊर्जा और जुनून से भर देता है।

तूफान-ए-मोहब्बत

मैं शांत थी, मेरी आँखें गवाह हैं |
तुम अचानक तूफान बन
आए मेरी ज़िंदगी में,
जैसे जल उठी
प्रेम की ज्वाला दिल मे |

शांत समंदर थी मैं, नाविक गवाह हैं।
तुम्हारी आँधी चली, जब देखा तुझको ,
दिल की गहराइयों में मची हलचल।
देखो क्या कर दिया तुमने प्रिय ,
मेरी नरम बाहों में,
अब लहरें बन गईं तूफानी।

शांत बंदरगाह था दिल मेरा,
अब तूफानों का अड्डा बना।
बिजली सी चमकती हैं मेरी धड़कनें,
मेरे सीने में उत्पात मचाती है,
आँखों में है तूफान का सैलाब।

बेचैन है मन, पागल सा हुआ,
तुम जब से आए हो मेरे प्रिय,
शांति कहाँ गई पता नहीं ?
क्या करें अब हम तूफान से?

गुज़र जाने देते है इसे,
आओ नाचें-झूमें साथ में,
भावनाओं की कश्ती पर सवार
ज़िंदगी की परिभाषा ढूंढें फिर से।
क्या तुम तैयार हो?

(विजय वर्मा )

BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…

If you liked the post, please show your support by liking it,

following, sharing, and commenting.

Sure! Visit my website for more content. Click here

 www.retiredkalam.com



Categories: kavita

Tags: , , ,

2 replies

  1. ♥️🧡💚

    Blessed and Happy afternoon 🌞

    Greetings pk 🌎🇪🇸

    Liked by 1 person

Leave a reply to vermavkv Cancel reply