# जीवन संघर्ष से सीखा है #

मेरी यह कविता जीवन की लहरों में हार और जीत की मिलकर बनी कहानी सुनाती है | यह संघर्ष की महत्वपूर्ण सिख को साझा करती है।

हमें याद दिलाती है कि जीवन की मुश्किलों से गुजरने से ही हमारी व्यक्तिगत प्रगति होती है और हमें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए संघर्ष करना है , क्योंकि यही हमें सफलता तक पहुँचाता है।

“जीवन संघर्ष से सीखा है “

संघर्ष भरे जीवन में, एक यादगार कहानी है ,

खुशियों की चमक है , और ग़मों की बयानी है 

जीवन की राहों में कभी मिला दर्द, कभी तकरार

आँखों में आँसू छलके, कभी दिल में आया प्यार |

ज़िंदगी की लहरों में, कुछ खोया, कुछ पाया है,

हसरतों के जंगलों में, खुद को भी आजमाया है  

हर पल ज़िंदगी तो, कहती दिलचस्प कहानी है,

हर चेहरे के पीछे छुपी, मौजों की रवानी है ।

हर मुसीबत और संघर्ष, हमें एक सिख देता है,

हर दर्द का  भी यहाँ  एक मकसद होता है

जीत कर भी कभी बाज़ी  हम हार जाते है

जीवन की यात्रा में अक्सर ऐसा ही  होता है |

चलो, आगे बढ़ो, अपनी जीवन यात्रा को मधुर बनाएँ  

जीवन और मौत की परिभाषा से थोड़ा ऊपर जाएँ  

हमारा संघर्ष ही हमारे इरादों को फौलाद बनाता है,

अपने अटूट इरादों से आशा की, रोशनी फैलाएँ |

           (विजय वर्मा )

BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…

If you enjoyed this post, please like, follow, share, and comments

Don’t forget to visit my website for more content.

 www.retiredkalam.com



Categories: kavita

Tags: , , , ,

2 replies

  1. 🩷

    Liked by 1 person

Leave a comment