# मैंने वो कर दिखाया # 

मुझे बचपन से ही ये इच्छा थी कि मैं तैरना सीखूं , पर उस समय न तो उस तरह के हालात थे और न ही सुविधा ही उपलब्ध थी |

कहते है न कि कभी कभी कुछ ऐसी  घटनाएँ घट जाती है, जिसको उम्मीद आप को भी नहीं होती है  | अभी कुछ दिन पहले की ही  बात है,  मैं मोर्निंग वाक करने के बाद स्विमिंग पूल के पास ही योग करने बैठ गया | बच्चे स्विमिंग पूल का मज़ा ले रहे थे |

सुबह  की हलकी ठंढक और हलकी धुप ने मेरे मन को मोह लिया था | हलकी ठंडी हवा चल रही थी और मैं ध्यान लगाने की कोशिश कर रहा था तभी मेरी पोती मेरे पास आ गयी और स्विमिंग करने की जिद करने लगी | मैं स्विमिंग पूल में जाने से बहुत घबराता था क्योंकि मुझे तैरना नहीं आता था |

लेकिन बच्चो का तो मन रखना ही पड़ता है,  इसलिए मैं भी उसके साथ स्विमिंग पूल में उतर गया | वह पानी में टयूब (tube) के सहारे स्विम कर रही थी और मैं पानी के अन्दर यूँ ही खड़ा छापक – छपाक कर रहा था क्योंकि  मुझे तो तैरना नहीं आता था | मेरी गतिविधि पास में स्विम करते हुए एक अनजान व्यक्ति देख रहा था |

तभी मेरी पोती ने कहा – दादा जी, आओ पानी में रेस लगाते है | लेकिन अगले ही पल वह  बोली — सॉरी, आपको तो तैरना नहीं आता है | यह सब घटना वह युवा आदमी देख रहा था | वह अचानक मेरे पास आया और कहा — अंकल,  यू कैन स्विम ( You can swim).

मैंने उसकी ओर देखा और हँसते हुए कहा – मैंने  वर्षो पहले  कोशिश किया था कि मैं तैरना सिख जाऊं,  लेकिन नहीं सिख सका |  अब तो मेरा बुढ़ापा आ गया है | बुढा शेर भी किसी काम का नहीं रहता है |

उसने कहा  – यह मेरा चैलेंज है …  आपको दो दिनों में स्विमिंग सिखा दूंगा |

मैं उसकी ओर देख कर बस हँस  दिया |

दुसरे दिन मैं फिर मैं सुबह सुबह स्विमिंग पूल के पास आकर योगा कर रहा था तो वह व्यक्ति  उसी समय स्विमिंग करने आया और मुझे ज़बरदस्ती पूल में उतार दिया |

शुरू – शुरू में मुझे बहुत डर लग रहा था लेकिन उसने  मुझे कुछ तैरने के कुछ टिप्स समझाए और मेरे साथ साथ मेरे तैरने में सहयोग किया | दो दिनों के बाद ही मुझमे विश्वास आ गया कि मैं अभी भी तैरना सीख  सकता हूँ |

यह  मेरी सोच थी कि मैं तैरना सीख  सकता हूँ और सकारात्मक सोचना मुझे तैरना सीखा दिया |

अभी इस कथन पर मुझे विश्वास हो गया है कि अगर आप में दृढ इच्छा – शक्ति हो और सकारात्मक  सोच के साथ उस कार्य को करने की कोशिश की जाए तो आप कोई भी कठिन काम को आसानी से पूरा कर सकते है |

मुझे आश्चर्य तो हुआ परन्तु आज स्विमिंग  करते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है |

आप मेरा विडियो ज़रूर देखें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट्स के माध्यम से ज़रूर दें |

BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…

If you enjoyed this post, please like, follow, share and comments

Please follow the blog on social media … visit my website to click below..

        www.retiredkalam.com



Categories: मेरे संस्मरण

Tags: , ,

4 replies

  1. christinenovalarue's avatar

    🩶

    Liked by 1 person

  2. Child has inspired you to swim.Good thing.Atlast you learnt swimming.Good blog.

    Liked by 1 person

Leave a reply to nsahu123 Cancel reply