# दिल तो मेरा बच्चा है #

Good evening friends

vermavkv's avatarRetiredकलम

सचमुच दिल तो नादान होता है, बच्चा होता है | वह तो बस अपने सपनों का पीछा करता रहता है | उसे यकीन होता है कि एक न एक दिन वह उसे पा लेगा | उसे खुद पर भरोसा है |

लेकिन आज के सामाजिक और  पारिवारिक बोझ के तले दबा जा रहा है  मेरा वो दिल |  इसीलिए कभी – कभी  कुछ ऐसी – वैसी  हरकत करने लगता है इसीलिए मैं अपने दिल को  शब्दों के जाल में उलझाने की कोशिश करता रहता हूँ ..

दिल तो मेरा बच्चा है

वो चीज़ जिसे दिल कहते है,

हम भूल गए हैं रख के कही .

अगर वो आस-पास नज़र आए

तो, उसे गलती से दिल न देना

क्योंकि दिल मेरा बड़ा ही चंचल है |

दिल ही तो है, कभी यह शरारत करें

तो गलती से. उसे सजा मत देना

क्योंकि दिल तो मेरा बच्चा है |

जो कभी साथ…

View original post 89 more words



Categories: Uncategorized

6 replies

  1. क्या वाह क्या आपकी एक अलग तरह की इच्छा है शब्दों से खेलना आपको कहीं ले जाता है

    Liked by 1 person

    • जी, मैं शब्दों का बाज़ीगर नहीं , बस कुछ लिखने को सीख रहा हूँ |
      आपके शब्द भी चुराता हूँ , क्योंकि मैं लिखना चाहता हूँ |
      आपके हौसलाफजाई के लिए बहुत बहुत धन्यवाद सर जी |

      Like

Leave a reply to TowardsZEROAccident Cancel reply