सूर्यदेव की कृपा से आने वाला साल आपके लिए ढेर सारी
खुशियाँ और प्यार लेकर आये //
आपका दिन शुभ एवं मंगलमय ही /

यादें बहुत तरह की होती है, कुछ अच्छी होती है जो दिल को सुकून देती है और कुछ यादें रातों की नींद छीन लेती है |
परन्तु यह सच है कि इंसान बिना यादों के रह भी नहीं सकता | वो यादें हमेशा हमारा पीछा करती रहती है |
मेरी भी कुछ यादें है , देखिये कि वो क्या कहती है … ..

मेरी यादें,
कुछ यादें अंधेरे में भी चमकते है ,
रोशनी भी देते है कभी कभी
कुछ तो रास्ता भी दिखाती है
कुछ के बारे मे क्या कहूँ.
कड़ी धूप में भी छाँव का आभास देती है
कभी कभी एकांत में उदासी से भर जाती है.
और मन को व्याकुल कर देती है
कभी नींद से जगा देती है और
कभी सोने ही कहाँ देती है
सच,..ये यादें भी अजीब होती है |
जब यह सर पे चढ़ कर बोलती है
तो बस.. बोलती बंद कर…
View original post 83 more words
Categories: Uncategorized
Amém para todos nós 🙏✋🌻
LikeLiked by 1 person
Muito obrigado querida 🌻
LikeLike