
किसी ने सच ही कहा है कि अक्ल बादाम खाने से नहीं आती, अक्ल आती है ठोकरे खाने से | जी हां दोस्तों , आज मैं यहाँ कुछ अपनी गलतियों का जिक्र करना चाहता हूँ जिसे मैंने अपनी ज़िन्दगी में किये है |
यह सच है कि मनुष्य गलतियों का पुतला है और अपनी गलतियों से कुछ ना कुछ सीखता है | ज़िन्दगी में आगे बढ़ने के लिए समय समय पर फैसले लेने पड़ते है और कुछ फैसले गलत भी होते है |
,लेकिन एक इंसान जो अपनी गलतियों से नहीं सीखता वो मुर्ख कहलाता है और जो अपनी गलतियों से सीख लेता है वो बुद्धिमान कहलाता है | और जो दुसरो की गलतियों से सीख लेता है वो तो अति बुद्धिमान कहलाता है |
मैंने भी ज़िन्दगी में बहुत सारी गलतियाँ की है / जिसका पछतावा आज तक होता है | यहाँ उनमे से कुछ गलतियों का ज़िक्र करना चाहता हूँ ताकि आने वाले समय में आप उन गलतियों को ना करें और शायद आप को बेहतर ज़िन्दगी बनाने में मदद करे |
सही निर्णय लेने की क्षमता:
जीवन में अपना एक clear cut goal होना चाहिए और उसे ध्यान में रख कर रोज़ आत्मविश्वास के साथ उसको हासिल करने के लिए मिहनत करते रहना चाहिए | मैं college के दिनों में दुविधा में था कि इंजीनियरिंग का या मेडिकल की तैयारी करूँ / |
मै दोनों को बराबर weightage दिया और नतीजा यह हुआ कि दोनों में कोई नहीं मिला और एक तीसरा ब्रांच एग्रीकल्चर की पढाई करनी पड़ी | मैं सही निर्णय लेने में चुक गया और मुझमे आत्मविश्वास की भी कमी हो गई थी |
नतीजा यह हुआ कि जो मैं चाहता था वो नहीं मिला और मैं अपने set goal में असफल हो गया | और मैंने यह भी महसूस किया है कि कोई भी निर्णय लेने के लिए emotions को intelligence के ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए, और सोच समझ कर निर्णय लेना चाहिए |
अवसर गवां देना :
हमारे जीवन में आगे बढ़ने के लिए बहुत ऐसे छोटे छोटे अवसर मिलते है लेकिन अज्ञान वश उस अवसर को पहचान नहीं पाते और उसे गवां देते है | जब मैंने बैंक ज्वाइन किया तो चार साल के बाद मुझे शाखा प्रबंधक बनने का अवसर मिला |
लेकिन मैं रिस्क लेने में बहुत कमजोर था इसलिए मैं दस सालों तक शाखा प्रबंधक बनने से बचता रहा | नतीजा यह रहा कि प्रमोशन forego करना पड़ा और मैं अपने सहपाठी से काफी पीछे रह गया |
हालाँकि बैंकिंग के क्षेत्र में कब तक जबाबदेही से बच सकता था | आखिरकार मैंने वही काम किया लेकिन तब तक दौड़ में बहुत पीछे रह गया | इसलिए जब भी अवसर मिले उसे खोना नहीं चाहए |

marketing और sales के काम से बचना :
शुरू के दिनों में जब मैंने बैंक ज्वाइन किया था तो sales and marketing skill development में कोई रूचि नहीं थी | ,मैं यह समझता था कि यह selling skill की ज़रुरत सिर्फ सामान बेचने के लिए है और इस मानसिकता के कारण बहुत से business के अवसर को गवायाँ |
बाद में महसूस किया कि sales एक ऐसा सब्जेक्ट है जो दैनिक जीवन में हम सब कर रहे है, जैसे हम अपनी विचारों से किसी को influence करते है तो यह भी एक तरह का selling skill ही है |
हकीकत तो यह है कि हम सभी लोग rejection से डरते है | हम मन ही मन सोचने लगते है कि कोई मेरी बात नहीं माना तो मुझे दुःख होगा, गुस्सा आएगा | लेकिन बाद में महसूस हुआ कि sales एक ऐसा skill है जिसमे इंसान का overall development होता है |
इस skill के द्वारा हम ..सहनशीलता, negotiation skill, सीखते है, हमारी hesitation समाप्त हो जाती है,| किसी प्रोडक्ट के marketing के लिए negotiation करना, लोगों को convince करना सीख जाते है |
इसका मतलब है जो इंसान sales से भागता है तो इन सब चीजों से महरूम हो जाता है | किसी ने सच ही कहा है जो sales को avoid करता है success उसे avoid कर देती है |
बेहतर रिलेशनशिप बनाने की कला.:
यह सच है …..Building relationship is an art ..
ज़िन्दगी में वो सभी लोग हमेशा खुश रहते है जो strong relationship बनाने की कला जानते है | वो लोग चाहे family में हो या Profession में या social circle में हो | वे बेहतर सभी क्षेत्र में अच्छी relationship निभाते है | ,
उनको सफलता मिलने में आसानी रहती है | मैं पहले बहुत ही introvert था और बात करने या स्टेज share करने में बहुत घबराता था, जिसके कारण बहुत से अवसर को हमने गवां दिए |
लेकिन बाद में इस गलती का एहसास हुआ | उसके बाद मैंने धीरे धीरे अपने कार्य क्षेत्र और अन्य क्षेत्र में धीरे धीरे अपने संबंधो को मजबूत बनाने लगा |
आज भी निरन्तर प्रयास करता रहता हूँ | एक अच्छा सम्बन्ध मन को शांति और ख़ुशी ही नहीं देती बल्कि जीवन में आगे बढ़ने में मदद भी करती है |
जोखिम उठाने की क्षमता :

कुछ लोगों में आत्मविश्वास की बहुत कमी रहती है और वे ज़िन्दगी में किसी कार्य में रिस्क लेने से डरते है | यही कमजोरी उनके आगे बढ़ने में बहुत बड़ी रुकावटें पैदा करती है | बैंकिंग में आने के बाद शुरू के दिनों में मेरा भी यही हाल था |
एक दिन हमारे Boss ने मेरा Brain wash किया और समझाया कि बैंक की नौकरी है तो Financial decision लेने ही पड़ते है और थोडा Risk भी लेना पड़ता है | यह सिर्फ बैंक के लिए लागू नहीं होता है बल्कि ज़िन्दगी के हर क्षेत्र में risk taking ability काम आता है |
इस लिए इस स्किल को भी develop करना ज़रूरी है | उनके समझाने के बाद मैंने भी अपनी कमजोरी को ठीक किया और एक सफल बैंकर बन सका |/
सेहत पर ध्यान नहीं देना :
यह सामान्यतः देखा गया है कि अगर आप कामयाब होते है तो काम के प्रति जिम्मेवारी अधिक बढ़ जाती है और हम ज्यादा मिहनत करने लग जाते है |
लेकिन अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ पर ध्यान देना कम करते जाते है | ना समय से सोना और ना समय से खाना, और ऊपर से काम का tension अलग |
इसका नतीजा यह होता है कि शरीर के साथ साथ मानसिक रूप से भी कमजोर होते जाते है और तरह तरह की बीमारियाँ जैसे BP, sugar और अन्य mental समस्या का सामना करना पड़ता है, |
मेरे साथ भी ऐसा हुआ था | ,मैं पेट की बीमारी से परेशान रहता था और नींद की समस्या पैदा हो गई थी | लेकिन जल्द ही इसे realize कर लिया और धीरे धीरे इस पर काबू पा लिया |
इतना ही नहीं अपने health को ठीक करने के लिए ही VRS , (समय से पहले retirement) भी ले लिया ,क्योंकि मुझे लगा कि मैं गाड़ी, बंगला और सभी भोग विलास की वस्तुएं इकठ्ठा कर भी लिया तो क्या फायदा, जब उसका उपभोग करने के लिए शरीर ही साथ नहीं दे |
आशा है कि आप इसे पढने के बाद खुद सोचेंगे कि क्या आपने भी इस तरह की गलतियाँ की है | बेहतर होगा कि समय रहते आप खुद अपनी कमियों को दूर करे एवं एक सफल जीवन जिए |

वो भी क्या दिन थे ब्लॉग के लिए नीचे दिए link को click करें”
BE HAPPY… BE ACTIVE … BE FOCUSED ….. BE ALIVE,,
If you enjoyed this post don’t forget to like, follow, share and comments.
Please follow my blog to click on link..
Contact Us
Categories: मेरे संस्मरण
Very nice
LikeLiked by 1 person
thanks
LikeLike
V nice dear
LikeLiked by 1 person
thank you dear
LikeLike
Reblogged this on Retiredकलम and commented:
प्रार्थना और विश्वास दोनों अदृश्य हैं ,
परन्तु दोनों में इतनी ताक़त है कि
नामुमकिन को मुमकिन बना देता है …
LikeLike