# ज़िंदगी एक रात जैसी #

ज़िंदगी एक बहता दरिया है, जिसमें सपनों की लहरें उठती और गिरती रहती हैं। कुछ ख्वाब हकीकत बनकर हमारे साथ चलते हैं, तो कुछ अधूरे रहकर यादों में बस जाते हैं। यह सफर हंसी-आँसुओं, जीत-हार, और उम्मीद-निराशा का संगम है।

इस कविता में जीवन की क्षणभंगुरता, उसकी अनिश्चितता, और उसे खुलकर जीने की सीख को खूबसूरती से उकेरा गया है।

ज़िंदगी एक रात जैसी

ये ज़िंदगी तो एक रात है,
जिसमें अनगिनत ख्वाब हैं।
इस में से कुछ पूरे हो गए,
जो बिखरे वो बेहिसाब हैं।

जो मिल गया, वो अपना है,
जो छूट गया, वह सपना है।
हँसी में कुछ धूल गए लम्हे,
जो आँसुओं में भिंगा वो अपना है।

चाँदनी में जो रोशन थे,
वो अरमान कही ठहर गए,
कुछ तारे संग रह गए,
कुछ टूटकर बिखर गए।

चलते रहना यहाँ का दस्तूर है,
हर मोड़ पर मुड़ना ज़रूर है ,
जो मिला है  उसे संजो लो,
चलते रहो चाहे मंज़िल दूर है  ।

ज़िंदगी तो यूं ही गुज़रेगी,
अजीब ही इस का खेला है,
आज जो भी है, उसे जी लो,
यह चार दिनो का मेला है!
(विजय वर्मा)



Categories: kavita

Tags: , , ,

8 replies

  1. रंग बहुत से इस जिंदगी के हैं यारों ,

    वक़्त के साथ ही सफर का साया है।

    हम नही जानते जिंदगी का सबब,

    हमनें की वफ़ा की गुज़ारिश रब से,

    रब ने ही मेरा साथ निभाया है।

    वरना दुनिया का क्या भरोसा है,

    दुनिया वालों ने तो जख्म ढ़ाया है।

    अच्छा ही हुआ जिंदगी को देखा है क़रीब से,

    वरना जिंदगी से मुहब्बत कैसे करते।

    जख्म खा कर भी हमनें रहगुज़र बनाया है।।
    🙏🙏🙏

    Liked by 3 people

    • रंग जिंदगी के देखे हैं हमने भी,
      हर मोड़ पर बदले नक्शे हैं कभी।
      कभी धूप, कभी छाँव का साया,
      हर लम्हा नया इक फलसफा लाया।

      वफ़ा की दुआ तुमने मांगी थी जब,
      खुदा ने दिया तुझको अपना रब।
      दुनिया तो यूँ ही बेवफा रही,
      मगर तेरी हिम्मत हमेशा सही।

      जो जख्म दिए, वो निशानी बने,
      संघर्ष से तेरे कहानी बने।
      करीब से देखा, तो समझा यह सबब
      ज़िंदगी खुद में है सबसे बड़ी अदब ।

      चलो फिर से नए ख्वाब बुनते हैं,
      ग़म को भी मुस्कान में चुनते हैं।
      जो मिला, वही जिंदगी का तोहफा,
      अब हर कदम बढ़े एक नया सफ़र बने ।

      Liked by 1 person

  2. I love this life/ dream analogy. It teaches the truth, that some things remain that, only dreams instead of inferring that life should be a fulfillment of a dream. Very wise words.

    Liked by 3 people

    • Thank you for your thoughtful words!
      Life and dreams share a delicate connection—some dreams take flight, while others remain as whispers in the night.
      But perhaps, the beauty lies in the journey itself, in cherishing what comes our way and accepting what drifts beyond our reach.
      Wisdom is not just in fulfillment but in understanding, embracing, and moving forward with hope. 🌿✨

      Liked by 3 people

Leave a comment