# भावनाओं के भँवर में #

आपको तथा आपके परिवार को अक्षय तृतीया और
भगवान विष्णु के छठे अवतार श्री परशुराम जयंती
की हार्दिक शुभकामनायें |

vermavkv's avatarRetiredकलम

हमारी भावनाएं हमारे जीवन का एक अविभाज्य अंग हैं | भावनाओं के बिना जीवन कैसा ? हमारी भावनाएँ ही हैं, जो विपरीत परिस्थितियों में भी हमें खुश रख सकती है |

हमें स्वयं के साथ – साथ सभी की भावनाओं की कद्र करनी चाहिए | यह भावनाएं ही है जो हमें एक दूसरे से जोड़ कर रखती है |

कभी – कभी हम अपनी भावनाओं को किसी के सामने व्यक्त नहीं कर पाते | ऐसी परिस्थिति में हम कागज़ और कलम की मदद से अपने भावनाओं को व्यक्त करते है | कभी – कभी उन भावनाओं में लिखी गई कविता को दोबारा पढ़ कर दिल को सुकून प्राप्त होता है | अतः जीवन में भावना का होना अत्यन्त महत्वपूर्ण है ।

भावनाओं के भँवर में

दिन तो फिर भी कट जाते है,

शाम होते याद आता है कोई

तन्हा तारों से कटती नहीं रातें

दिल में सीटी बजाता है कोई

View original post 154 more words



Categories: Uncategorized

26 replies

Trackbacks

  1. # भावनाओं के भँवर में # – आओ कुछ नया सीखें

Leave a reply to magicamistura Cancel reply