# मैंने देखा था तुझको #

Good evening

vermavkv's avatarRetiredकलम

दोस्तों,

जीवन में कुछ ऐसी घटनाएँ देखने को मिलती है जो स्मृति पटल पर अंकित हो जाती है और हमारे लिए एक सबक छोड़ जाती है | इन घटनाओं का प्रभाव हमारे मन पर इस कदर पड़ता है कि हमें आजीवन याद रहता है |

ऐसी ही एक अविस्मरनीय घटना कुछ दिनों पूर्व देखने को मिली थी | जिसका वर्णन मैंने अपनी कविता के माध्यम से करने की कोशिश की है, मुझे आशा है आप इसे पसंद करेंगे |

अपनों के लिए

घर की बालकनी से

मैंने चौक कर देखा

एक चिड़ि सामने पेड़ पर बैठी

ची ची कर चिल्ला रही थी,

क्योंकि एक कागा

उसके चिड़े को अपने पंजो में दबोचे

उसे खाने जा रहा था |

मैंने सोचा, वह अपने चिड़े को

अब बचा नहीं पायेगी.

कुछ पल चिल्लाएगी

फिर वह वहाँ से उड़ जाएगी |

पर, वह चिड़ि चिल्लाते हुए

जोर से कागा पर झपटी..

जब…

View original post 144 more words



Categories: Uncategorized

14 replies

  1. प्रेरक पोस्ट।

    Liked by 1 person

Leave a comment