# मेरे आशावादी एहसास #

हर इंसान के अन्दर दो तरह के विचार पलते रहते है | .. जब सकारात्मकता हावी हो जाता है तो वह  आशावादी हो जाता है और जब कभी नकारात्मकता हावी हो जाता है और वह इंसान निराशावादी बन जाता है |

आशावादी इंसान निरन्तर अपने सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ खुल कर जीवन यापन करता है और निराशावादी इंसान  हरदम घोर चिंता में डूबा रहता है और दुःख भरी जीवन जीने पर मजबूर होता है |

आशावादी इंसान अपनी लगातार मेहनत से मंजिल को पा लेता है, तो दूसरी तरह वो निराशवादी इंसान की कोई मंजिल ही नहीं होती | इसी भावना को प्रदर्शित करने का प्रयास है मेरी यह कविता …   

मेरे आशावादी एहसास

मेरे  दिल के किसी कोने  में एक आशावादी एहसास रहता है

जो हमेशा  मेरे दिलो दिमाग में सकारात्मकता भरता रहता है

वो आशावादी  एहसास, हकीकत से दूर सपनों में  भटकाता है  

एक बार और कोशिश करो, धीरे से मेरे कानों में फुसफुसाता है

मेरे  दिल के किसी कोने  में  एक आशावादी एहसास रहता है |

जब  भी  मेरा मन, दुःख और नकारात्मकता से भर जाता है 

हमें आशा  की  मीठी गोली दे कर सपने सुहाने दिखलाता है

यही आशावाद कभी कभी हमें पलायन की ओर लेकर जाता है

परिणाम से दूर, यथार्थ का सामना करने से मन  कतराता है

 मेरे दिल के किसी कोने में  एक आशावादी एहसास रहता है |

जीवन बहुत थोड़ी है,  बहुत कीमती  है, मुझको यह बतलाता है

मुझ मे शांति है, मुझ मे खुशियाँ है,  यह हरदम याद दिलाता है 

असमंजस की स्थिति हो जाती है यारों, कुछ समझ नहीं आता है

किसकी सुनूँ , वह जो सामने है, या जिसे  मेरा दिल बतलाता है ..

सच, मेरे दिल के किसी कोने में एक आशावादी एहसास रहता है

(विजय वर्मा )

कल किसने देखा है ? ब्लॉग  हेतु  नीचे link पर click करे..

https://wp.me/pbyD2R-4DS

BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…

If you enjoyed this post, please like, follow, share and comments

Please follow the blog on social media … visit my website to click below..

        www.retiredkalam.com



Categories: kavita

9 replies

  1. आशा ही जीवन जीने की कला है ।

    Liked by 1 person

  2. अच्छी कविता।

    Liked by 1 person

  3. Beautiful poem inspires us to be optimist.

    Liked by 1 person

  4. आशा एक ऐसी मनो भावना है जो जीवन में रौशनी की किरणें भर देता है। जिस से जीवन आसान नजर आने लगता है। इसका दामन थाम के चलने में ही भलाई है।

    Liked by 1 person

    • बिलकुल सच कहा है डिअर , आशावादी इंसान ही जीवन को उमंग से साथ जी पाते है |
      अपने विचार साझा करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद |

      Like

  5. Reblogged this on Retiredकलम and commented:

    A gentle word, a kind look, a good-natured smile
    can work wonders and accomplish miracles..

    Like

Leave a reply to ramankishori Cancel reply