# सेंटा क्लॉस #

Merry Christmas to you and your family..

vermavkv's avatarRetiredकलम

दोस्तों,

दुनियाभर में हर साल 25 दिसंबर कोक्रिसमसका त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन क्या बच्चे और क्या बड़े सभी को अपने सेंटा क्लॉस (Santa Claus) से तोहफे मिलने का इंतजार बना रहता है।

वही शांता, सफ़ेद लम्बी ढाढ़ी वाले बाबा जो लाला पोषक पहने आते है और बच्चो को तोहफे देकर जाते है | बच्चे जिंगल बेल ..जिंगल बेल ख़ुशी ख़ुशी गाते है और इस त्योहार को ईसा मसीह के जन्म की खुशी में मनाते है ।

लोग इस दिन एक दूसरे को उपहार देने के साथ खूबसूरत बधाई संदेश भी भेजते हैं । हमलोग सोशल मीडिया के द्वारा शुभकामना संदेश और रंग बिरंगी कार्ड्स भेजते है ।

कल २५ दिसम्बर बस आने ही वाला है और हम लोग इस अवसर पर दोस्तों और रिश्तेदारों को अलग अलग तरीके से “Merry Christmas” की शुभकामना का सन्देश भेजने की तैयारी कर रहे है |

View original post 532 more words



Categories: Uncategorized

8 replies

  1. Thank you Verma, for you too, always full of great moments and good vibes, hugs.

    Liked by 1 person

  2. I hope your Christmas is filled with joy✨✨✨

    Liked by 1 person

Leave a reply to cindy knoke Cancel reply