# Morning Walk #

आशीर्वाद मिले बड़ो से..
स्नेह मिले अपनों से ..
खुशियाँ मिले जग से
यही प्रार्थना है प्रभु से ..
आप खुश रहे …स्वस्थ रहे..

vermavkv's avatarRetiredकलम

रोज की तरह आज भी सुबह 5.00 बजे नींद से जगा , और Morning Walk के लिए तैयार हो गया |थोड़ी थोड़ी ठंडक थी सुबह की हवाओं में |

बसंत का आगमन हो चूका था और मौसम इतना खुशनुमा था कि आज सुबह की सैर में पास के खेतो की तरफ निकल गया |

कितना खुशनुमा दृश्य था , सरसों के खिले पीले पीले फुल कि चादर बहुत खुशनुमा दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे | चारो तरफ उत्सव सा माहोल लग रहा था |

पास में केले का भी बागन था जिसमे केले के फूल मनोरम लग रहे थे और बागन के चारो तरफ हरियाली बिखेर रहे थे | यहाँ आकर जीवन सरस लगने लगा |

कुछ पल के लिए अपने सारी चिंताएं भूल गया | पास में आम के पेड़ पर बैठी कोयल कुक रही थी | मैं भूल गया अपने चेहरे की झुर्रियां , कमर के दर्द, और…

View original post 182 more words



Categories: Uncategorized

Leave a comment