दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा वक़्त है..क्योंकि जब
आप किसी को अपना वक़्त देते है तो आप अपने
ज़िन्दगी का वह पल देते है , जो कभी लौट कर नहीं आता …

दौड़ कागज़ी था , पर देर तक खतों में ज़ज्बात महफूज़ रहते थे ,
अब दौड़ मशीनी है, उम्र भर की अटूट यादें ऊँगली से delete कर देते हैं …
आज मनुष्य खुशियों की चाह में सारी उम्र कठोर परिश्रम कर रहा है | उसका एक ही मकसद है खुशियों को हासिल करना |
लेकिन सच तो यह है कि खुशियों का सही मतलब क्या है हमें शायद मालूम नहीं है |
कोई महंगे शौपिंग कर खुश हो जाता है , तो कोई महंगी कार खरीद कर | तो कोई बड़ा घर पाकर खुश हो रहा है, |
लेकिन यह ख़ुशी अस्थायी होती है , वो अगले पल फिर दुःख का अनुभव करने लगता है |
किसी ने बहुत सही बात कही है कि लोग ….
खुशियाँ बटोरते बटोरते उम्र गुज़ार दी, लेकिन बाद में पता चला कि खुश तो वो लोग थे जो खुशियाँ बाँट रहे थे |
यह…
View original post 961 more words
Categories: Uncategorized
Excellent post.
LikeLiked by 1 person
Thank you very much..
Your words of appreciation mean a lot for me
LikeLike