तलाश अपने सपनों की …8

रिश्ते को दौलत के निगाहों से मत देखो ,क्योंकि
अक्सर साथ निभाने वाला इंसान गरीब ही होता है …

vermavkv's avatarRetiredकलम

संदीप अचानक ही चिंतित हो गया,  जब कंपनी के डायरेक्टर ने घोषणा किया कि सभी सफल प्रतिभागी को कल ही  मुंबई के लिए रवाना होना होगा |

और सबसे बड़ी मुसीबत कि तीन महीने तक घर भी जाने की अनुमति नहीं मिलेगी |

मेरा तो घर के सभी लोगों को नौकरी का सरप्राइज देने का प्रोग्राम ही फेल  हो जायेगा और इतने दिनों तक यह बात घरवालों  से छिपा कर भी नहीं रख सकता |

माँ को तो मेरे लिए चिंता कर के  बुरा हाल हो जाएगा |

इन्ही सब बातों को सोचता हुआ, वह कंपनी के गेस्ट हाउस में डिनर कर कर रहा था |

सभी दोस्त लोग वहाँ बहुत खुश नज़र आ रहे थे सिर्फ संदीप ही डिनर टेबल पर एकदम शांत बैठा किसी गहन सोच में डूबा हुआ था |

तभी उसने मन ही मन फैसला किया कि अपनी बहन रेनू को फ़ोन करके सारी बाते बता…

View original post 1,631 more words



Categories: Uncategorized

11 replies

Leave a reply to Pkn Cancel reply