इंसान को उम्मीद और आत्मविश्वास कभी नहीं छोड़ना चाहिए |
उम्मीद इंसान को रोज़ नया जीवन जीने तथा आत्मविश्वास इंसान
को सफलता की ओर अग्रसर करता है …

आज संदीप बहुत खुश था क्योंकि शाम का वक़्त और वो एक छोटे से पार्क में बैठ कर राधिका से अपने दिल की बात कह रहा था और राधिका भी अपनी मन की बात खुल कर रख रही थी |
आज राधिका बहुत दिनों के बाद संदीप के चेहरे पर ख़ुशी देख रही थी |
उसने संदीप को समझाते हुए कहा … तुम चिंता मत करो, मैं अपने पापा को किसी तरह से मना लुंगी और माँ तो मेरी ख़ुशी में ही अपनी ख़ुशी ढूंढती है |
तुम बस अपने मन को शांत कर इंटरव्यू की तैयारी करो | एक न एक दिन सफलता ज़रूर मिलेंगी, मुझे पूरा विश्वास है |
वो तो ठीक है राधिका, लेकिन मैं तुमसे कुछ और भी बात करना चाहता हूँ ..उसने राधिका की ओर देखते हुए कहा |
राधिका उसकी आँखों में आश्चर्य से देखते हुए बोली….और कौन सी बात कहना चाहते हो ?
View original post 1,474 more words
Categories: Uncategorized
बहुत बहुत धन्यवाद..
LikeLike