# भावभीनी श्रद्धांजली #

दोस्तों,

आज का ब्लॉग लिखते हुए बहुत दुःख का अनुभव हो रहा है | क्योंकि मेरा एक खास मित्र अचानक ही  हम सबों को अलविदा कह इस दुनिया से विदा हो गया |

जैसे ही मैंने शुक्रवार की सुबह सोशल मीडिया खोला तो मुझे यह मनहूस खबर मिली कि मेरा दोस्त बिनोद कुमार सिन्हा अब हमारे बीच नहीं रहे | मुझे तो पढ़ कर सहसा विश्वास ही नहीं हुआ | मैं बार बार उस  मैसेज को पढ़ता रहा और आंखों के सामने उसकी तस्वीर, उसके साथ बिताए गए क्षण आते रहे  | मैं बुत की तरह बैठा रहा और सोचता रहा कि काश यह खबर झूठी हो | लेकिन दोस्तों का फोन आना शुरू हुआ और तब यह लगा कि  सचमुच हमारा दोस्त हम सब को अनाथ कर इस दुनिया से विदा हो गया |

उसके साथ जुड़ी बहुत सारी यादें, उसका हँसता मुसकुराता चेहरा, दोस्तों की हर संभव मदद के लिए हर दम तैयार रहने वाला दोस्त और बहुत सारी यादें चलचित्र की तरह  चलने लगा |

हम लोगों ने तीन साल एक साथ हास्टल में रहे और पढ़ाई की  और हम दोनों ने एक ही बैंक में जॉइन किए थे |  हमारी शाखाएँ भी आस पास थी | बहुत बार ज़रूरत के वक़्त उसने मेरी मदद की और हमेशा मेरा हौसलाअफजाई करता था,  जिसको मैं ताउम्र भूल नहीं सकता |

हमारे व्हाट्स अप ग्रुप में भी काफी सक्रिय था और खुद बीमार होने के बाद भी सभी को motivate करता रहता था |

उसका इस तरह हम सबों के बीच से चले जाना हम सबों के लिए एक अपुरनिए क्षति है |

आज मैं अपने दोस्त को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उसके परिवार को दुख सहने की हिम्मत दे |

अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजली

ॐ शांति ॐ



Categories: आज मैंने पढ़ा

24 replies

  1. सादर श्रद्धांजलि

    Liked by 1 person

  2. भाव भीनी श्रद्धांजलि और नमन।

    Liked by 1 person

  3. Hugs and condolences on the loss of your friend.

    Liked by 1 person

  4. भाव भीनी हार्दिक श्रद्धांजलि

    Liked by 1 person

  5. जीवन का अंग है आना और जाना

    Liked by 1 person

Leave a reply to anupama shukla Cancel reply