
फेसबुक वाली फ्रेंड
रिटायरमेंट के पहले दैनिक जीवन में बहुत सारे मित्र हुआ करते थे, चाहे वे सहकर्मी हो या और दुसरे लोग | दोस्तों का एक समूह होता है, जो हमारे जीवन में टॉनिक का काम करता है | चाहे जब भी मन उदास हो बस दोस्तों के पास चले जाने से या मोबाइल पर उनसे बात कर लेने से ही मन ठीक हो जाता है |
लोग ठीक ही कहते है दोस्तों की महफ़िल में हर बीमारी का इलाज है | दोस्त दवा देकर इलाज़ नहीं करते है बल्कि उनके अलफ़ाज़ ही दवा का काम करते है |
लेकिन रिटायरमेंट के बाद बहुत सारे परिवर्तन होते है हरेक की ज़िन्दगी में | वो दोस्तों का समूह छुट जाता है और उनसे मिलना – जुलना शायद ही हो पाता है |
मैं भी रिटायरमेंट के बाद ऐसे ही दौर से गुज़र चूका हूँ | ऐसी अवस्था में दोस्तों और उसके समूह की कमी बहुत खलने लगती है |
लोगों ने कहा, सोशल मीडिया… ख़ास कर फेसबुक पर दोस्त बनाने की असीमित संभावनाएं है |
मुझे उनका सलाह भी ठीक लगा और फिर क्या था | फेसबुक पर फ्रेंड्स बनाना शुरू कर दिया | विभिन्न तरह के फ्रेंड्स बनाने के मौके मिल रहे थे | मैं जब भी, फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता तो तुरंत उनका ज़बाब आता …,, फ्रेंडशिप एक्सेप्टेड |
लेकिन यह इन्टरनेट और सोशल मिडिया तो एक तरह का “काला जादू” है, मुझे तो खास कर तरह तरह के अनुभव हो रहे है |
एक विदेशी औरत का मेसेज आया …आई लव यू | मैं मेसेज पढ़ कर चौका |
सुबह का समय था और मैं उस समय एक पार्क में टहल रहा था | संयोग से वहाँ मेरे एक मित्र साथ ही टहल रहे थे | मैं उनसे इस बात को शेयर किया |
उन्होंने हँसते हुए मेरी ओर देखा और कहा …आप अपनी शक्ल आईना में ज़रूर देखते होगे |

मैंने कहा …हां ज़रूर देखता हूँ |
तो भी आप कुछ नहीं समझे …उन्होंने पूंछा |
मैं उनकी ओर देख कर कहा …क्या मैं अब handsome नहीं लगता हूँ ?
इतना सुनना था कि इस पर उन्होंने जोर से ठहाका लगाया और फिर एक वाक्या सुनाया |
उनका कोई मित्र फेसबुक में इस तरह के फ्रेंड के जाल में फंस गया | उसे भी एक सुन्दर सी स्मार्ट सी दिखने वाली हसीन फ्रेंड ने भी “आई लव यू बोला” था, और वो बेचारे बुढ़ापे में इश्क के शिकार हो गए | इस छोटी सी मेसेज ने मानो उनकी ज़िन्दगी ही बदल दी |
अब वे बन -ठन कर रहने लगे, अच्छे -अच्छे कपडे और बालों में डाई और आँखों पर सोने के फ्रेम वाला चश्मा ….मानो उनकी जवानी फिर से लौट आई हो |
अब वो दिन रात मोबाइल पर अकेले में चैट करने लगे | जब बातों का सिलसिला शुरू होता तो ख़तम होने का नाम ही नहीं होता. …खूब मेसेज का आदान प्रदान होता रहा और उनको इसमें काफी मज़ा आने लगा |
और तो और वे इस बात को औरों से राज़ ही रखते थे और जब भी मौका मिलता बात करते और अपने को भाग्यशाली समझते कि इस उम्र में भी कोई इतनी सुन्दर कन्या उनसे इतनी देर तक बातें करती है और कभी कभी …”आई लव यू” भी बोल देती है |
कुछ दिनों तक यह सिलसिला यूँही चला फिर अचानक एक दिन उस हसीन दोस्त की घबराई हुई आवाज़ आई |
उन्होंने पूछा…. क्या बात है ? इतनी घबराई हुई क्यों हो ?
तो उधर से आवाज़ आई …डिअर, मुझे थोड़ी परेशानी हो गई है | क्या तुम मेरी मदद करोगे ?
उस पर उन्होंने रोमांटिक आवाज़ में कहा …यार तुम्हारे लिए तो जान भी हाज़िर है | बोलो मैं तुम्हारी क्या मदद करूँ. ?
उस पर उस हसीन दोस्त ने कहा …नहीं –नहीं, जान देने की ज़रुरत नहीं है, बस मेरा फ़ोन का बैलेंस ख़तम हो गया है उसे रिचार्ज करवा दो |
इस पर इन्होने कहा …अरे बस, इतनी सी बात पर परेशान हो रही हो | मैं अभी अपने खाते से रिचार्ज करवा दे रहा हूँ |
इतना कह कर उन्होंने खाते का डिटेल share कर दिया ..और उसकी मदद करके उसका विश्वास जितने की ख़ुशी में अपनी पीठ खुद थपथपाने लगे |
उनकी ख़ुशी थोड़ी देर में ही काफूर हो गई, जब उन्हें यह मेसेज मिला कि उनके बैंक खाते से मिहनत से कमाई सारी जमा पूंजी निकल चुकी है |
उन्हें यह मेसेज पढ़ कर विश्वास नहीं हो रहा था | इतना बड़ा धोखा खा के वह स्तब्ध थे |

यह बात शर्म के मारे ना तो किसी को बता सकते थे और ना ही किसी विभाग में शिकायत ही कर सकते थे ..क्योकि अपने खाते का सारा डिटेल खुद ने शेयर किया था |
जो भी सुनता उनका ही मज़ाक उडाता, अतः कडवी घूट पी कर चुप रह जाना ही उचित समझा |
कहावत चरितार्थ हो रही थी कि “अब पछताए होत क्या.. जब चिडिया चुग गई खेत ” |
वाक्या तो मजेदार था और मेरा एक मन कर रहा था कि मैं भी इस खेल में थोडा आगे बढ़ू और “ आई लव यू “ बोल कर देखू कि क्या होता है | लेकिन तुरंत ही अपने कान को हाथ लगाया और मन ही मन बोला ….तौबा तौबा और तौबा |
अब तो आप समझ ही गए होंगे ….. मेरी ओर देख कर उन्होंने कहा और फिर भ्रामरी प्राणायाम करने लगे |
और मैं चुप चाप उनके पास ही बैठ कर वो सभी कनेक्शन डिलीट करने में मशगुल हो गया | 😂😂
BE HAPPY… BE ACTIVE … BE FOCUSED ….. BE ALIVE,,
If you enjoyed this post, don’t forget to like, follow, share and comments.
Please follow the blog on social media….links are on the contact us page
Categories: मेरे संस्मरण
Experience 🤔
LikeLiked by 1 person
😂😂
LikeLiked by 1 person
ऐसे प्रयास रोज होते हैं , हमें सावधान रहना चाहिए ! कभी ‘आई लव यू ” के माध्यम से , कभी कोई आर्मी की वर्दी में सहायता मांगते हुवे चूना लगाने को तत्पर हैं !
वैसे आपकी वारदात पढ़ कर यह तो लगा की ‘तारीफ़” की कितनी अहमियत है ! एक छोटी सी तारीफ़ से आपके मित्र का हाल चाल सुधर गया ! बहुत मजेदार पोस्ट आपका !
LikeLiked by 1 person
सही कहा आपने ,
तारीफ चाहे झूठी ही सही , अपने रंग ढंग बादल देता है |😂😂
LikeLiked by 1 person
Nice blog
LikeLiked by 1 person
Thank you .
LikeLike
https://spyrungh.online/how-to-use-parental-control-without-any-third-party-apps-in-2023-hindi/
LikeLike
💜
LikeLiked by 1 person
Thank you so much.
LikeLike
ऐसे उदाहरण को Honey trap कहते हैं। मैं ऐसे किसी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नहीं करता। समाचारों में कितने सेना या अन्य मुख्य विभागों के अधिकारियों को फंसकर जैल तक जाना पड़ गया। Important documents share karne ke चक्कर में। सावधान!
LikeLiked by 1 person
Absolutely correct.
Thanks for sharing your feelings.
LikeLike
Nice blog.At this age we should be careful.Face book is good.Make friend to whom you know.
LikeLiked by 1 person
Absolutely correct.
LikeLike
कोई माल गायब कर दिया बैंक से
LikeLiked by 1 person
जी हाँ , ऐसा भी होता है |
LikeLiked by 1 person
मैंने सुना है, ख़बरों मे पढ़ लिया था किसी को अपना कोई भी डिटेल नहीं देना चाहिए
LikeLiked by 1 person
आज कल तरह तरह से fraud हो रहे है |
LikeLike