आज आपने हँसा क्या ?

दोस्तों,

आज की दौड़ती भागती दुनिया में लोग बस भाग रहे है | सुबह घर से निकाल जाते है और देर रात वापस घर में आते है , खाना खाते है और फिर सो जाते है | दूसरे दिन भी वही सिलसिला | आदमी जैसे मशीन बन  कर रह गया है | ऐसी स्थिति में हर  इंसान को अपनी सेहत ठीक रखने के लिए ठीक खान – पान के अलावा हंसना भी बेहद जरूरी है।

हंसते रहने से हमारा मन प्रसन्न रहता है जिससे हम मानसिक तनाव से बच सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को सेहतमंद रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। इसीलिए तो  आप सब लोगों के साथ हंसने के लिए अपने ब्लॉग के द्वारा कुछ मजेदार चुटकुले शेयर करते है , जिसे पढ़ कर लोगों के चेहरे पर कुछ देर के लिए ही सही , मुस्कान बिखर जाती है और हम लोग अपने को तरो – ताज़ा महसूस करते है |

तो फिर देर किस बात की , आपके लिए चुटकुले हाजिर है | आप नीचे प्रस्तुत चुटकुले पढे और खुल कर हंसें |

एक बाबा एक शराबी से बोले – इतना दारू पीओगे तो मरने के बाद नर्क में जाओगे….!

शराबी – तो जो दारू बेच रहा है, उसका क्या होगा…?


बाबा – वो भी नर्क में जाएगा…

शराबी – फिर जो आदमी शराब की दुकान के सामने
नमकीन बेचता है |

बाबा – उसको भी नर्क में ही जाना पड़ेगा…


शराबी – फिर क्या दिक्कत है, नर्क ही ठीक है मेरे लिए

हंसने और हंसाने का सिलसिला शुरू हो चुका है , अब तो आप मुस्कुराइए … 

गर्मी का कहर शुरू ।।

एक औरत अकेले कब्रिस्तान मे एक कब्र पर बैठी थी।

एक राहगीर ने पूछा : डर नहीं लगता ?

औरत : क्यों ? इसमें डरने की क्या बात है ….. अंदर गर्मी लग रही थी तो बाहर आ गई ।

राहगीर अब कौमा मे है ।

पहले की ब्लॉग  हेतु  नीचे link पर click करे..

BE HAPPY….BE ACTIVE….BE FOCUSED….BE ALIVE…

If you enjoyed this post, please like, follow, share, and comments

Please follow the blog on social media … visit my website to click below.

        www.retiredkalam.com



Categories: infotainment

11 replies

  1. पढ़ कर मजा आ गया।

    Liked by 1 person

  2. Acchha jokes. Padh kar Khus hua. Nice blog.

    Liked by 2 people

  3. Reblogged this on Retiredकलम and commented:

    “I’m not going to continue knocking on that old door
    that doesn’t open for me. I’m going to create my own door
    and walk through that.”

    Like

Leave a comment