# खुशियोँ से अनबन #

Good afternoon friends.

vermavkv's avatarRetiredकलम

अमूमन देखा जाता है कि हम जिससे बहुत ज्यादा प्रेम करते है उससे हमेशा नोक झोंक होती रहती है | लेकिन कई बार ये अनबन इतनी बढ़ जाती है कि रिश्ते बिगड़ने लगते हैं। मतलब छोटी सी बात से शुरू हुई अनबन रिश्ता टूटने का भी कारण बन जाता है।

ऐसे में हमें सतर्क रहने की जरूरत होती है और समय रहते इस समस्या का समाधान कर लेना चाहिए |

हमारी ज़िन्दगी में समय सिमित है हम उसे लड़ने झगड़ने में क्यों जाया करें ..बस प्यार से रहें और लोगों में प्यार ही फैलाते रहें ..यही तो है असली ज़िन्दगी |

मेरी ख़ुशी से अनबन

कल रात ..

अचानक मेरी “खुशी” से अनबन हो गई

हालांकि जाते हुए

मुड़ मुड़ कर वह देख रही थी,

मैंने भी

वापस बुलाना मुनासिब नही समझा..

क्योंकि उसी समय

”उदासी” मेरे पास आकर बैठ गई थी

कहने लगी

मुझसे मुहब्बत कर ले

मैं एक…

View original post 269 more words



Categories: Uncategorized

Leave a comment