# मुसकुराता हूँ मैं #

महत्व इंसान का नहीं उसके अच्छे स्वभाव का होता है |
कोई एक पल मे दिल जीत लेता है , कोई जीवन भर
साथ रह कर भी नहीं जीत पाता |

vermavkv's avatarRetiredकलम

दोस्तों,

यह सार्वजनिक सत्य है कि हर किसी के जीवन में सुख-दुःख आता रहता है | एक पल वह सुख के सागर में गोते लगाता रहता है तो अगले पल वह अपने आप को दुख के जाल में फंसा पाता है |

अध्यापक ने कक्षा में पूछा:
सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है?
केवल हमारे एडमिन ने हाथ खड़ा किया..
शिक्षक ने कहा: शाब्बास बेटा, बताओ?
एडमिन: सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (see-near),
और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near)!

लेकिन हमें कभी भी दुखी नहीं होना चाहिए। खुशी के साथ किया गया कार्य जीवन में जीने की प्रेरणा देता है। जीवन में हमेशा ऐसे कार्य करे जिसे करने की आपकी इच्छा होती है इच्छा की विरुद्ध किया गया कार्य हमेशा इंसान के मन में चिंता का भाव उत्पन्न करता है, जो इंसान के लिए सही नहीं होता।

हर किसी के जीवन…

View original post 249 more words



Categories: Uncategorized

10 replies

  1. मैं तो यही चाहता हूं कि आप सदा मुस्कुराते रहें।

    Liked by 1 person

  2. जबरजस्त होते हैं आपके ब्लॉग

    Liked by 1 person

Leave a reply to vermavkv Cancel reply