मुस्कुराने की कीमत

Good afternoon friends

vermavkv's avatarRetiredकलम

तू रूठा – रूठा सा लगता है,
कोई तरकीब बता मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा,
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की..

प्रकृत्ति के ऐसे तीन अटूट नियम जो सार्वजनिक सत्य है , | इसे झुठलाया नहीं जा सकता है।

प्रकृत्ति का पहला नियम :

वो ये कि यदि खेतों में बीज न डाला जाए तो प्रकृत्ति उसे घास फूस और झाड़ियों से भर देती है। ठीक उसी प्रकार से यदि दिमाग में अच्छे एवं सकारात्मक विचार न भरे जाएं तो बुरे एवं नकारात्मक विचार उसमें अपनी जगह बना लेते हैं।

प्रकृत्ति का दूसरा नियम :

वो ये कि जिसके पास जो होता है, वो वही दूसरों को बाँटता है। जिसके पास सुख होता है, वो सुख बाँटता है। जिनके पास दुख होता है, वो दुख बाँटता है।

जिसके पास ज्ञान होता है, वो ज्ञान बाँटता है।जिसके पास हास्य होता है, वो हास्य बाँटता है। जिसके पास क्रोध होता है…

View original post 757 more words



Categories: Uncategorized

20 replies

Leave a reply to vermavkv Cancel reply