#अंधविश्वास ऐसा होता है #

If you can stay positive in a negative situation,
You win…

vermavkv's avatarRetiredकलम

आज के वैज्ञानिक युग में सदियों से चला आ रहा अन्धविश्वास आज भी उतना ही मजबूती से खड़ा है जितना की पहले था | हम समय – समय पर इस तरह की बातें सुनते और देखते आ रहे है |

चाहे नंबर -13 का मामला हो, काली बिल्लियाँ, घर में शीशे का टूटना, या सीढ़ियों के नीचे चलना, ऐसी बहुत सारी बातें है जिनसे हम सक्रिय रूप से बचते रहते हैं |

अंधविश्वास यह भी बताता है कि कई इमारतों में 13वीं मंजिल क्यों नहीं है ? – 13 नंबर मंजिल के अंधविश्वासी किरायेदारों के बारे में चिंताओं के कारण लिफ्ट बटन पैनल पर 13 की जगह इसे 14, 14ए 12बी या एम (वर्णमाला का 13वां अक्षर) लेबल करना पसंद करते हैं। क्योकि हमलोग no. 13 को अशुभ मानते है |

यह जान कर हैरानी होती है कि एयर फ्रांस और लुफ्थांसा जैसी कुछ एयरलाइनों की जहाज में 13वीं पंक्ति…

View original post 645 more words



Categories: Uncategorized

Leave a comment