बिहार के महान सपूत… वीर कुंवर सिंह

It is very easy to give example, but
it is very difficult to become an example.

vermavkv's avatarRetiredकलम

दोस्तों ,

वैसे तो हमारे बिहार की धरती पर बहुर सारे वीर योद्धाओं ने जन्म लिया है, जिन्होंने अपनी वीरता का इतिहास रचा है |

आज हम एक ऐसे व्यक्तित्व के बारे में चर्चा करने जा रहे है, जो १८५७ के प्रथम स्वंतंत्रता संग्राम के नायक रहे है और जिन्होंने अपनी वीरता और बलिदान से ना सिर्फ बिहार की धरती को बल्कि समूचे भारतवर्ष को गौरवान्वित किया है |

आज भी उनके वीरता के किस्से सुन कर हम सब देश वाशियों के शरीर और मन में वीरता और बलिदान की भावना जागृत हो उठती है |

जी हाँ, वे है हमारे बिहार के बाबू वीर कुंवर सिंह | आज उनकी पुण्य तिथि है और इस अवसर पर याद कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजली अर्पित करते है |

वीर कुंवर सिंह का इनका जन्म 13 नवंबर 1777 को बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर गाँव में हुआ था |

सन 1857 के

View original post 978 more words



Categories: Uncategorized

6 replies

  1. Palavras acertadas! Como está você?🌸

    Liked by 1 person

Leave a comment