#परिवार का महत्व#   

Always listen to your heart.
It may be on your left,
But, It is always right.

vermavkv's avatarRetiredकलम

दोस्तों,

हम एक सामाजिक प्राणी है, हम परिवार और समाज में रहना चाहते है | क्योंकि इसके बिना ज़िन्दगी की कल्पना नहीं की जा सकती है | पहले हम बड़े परिवार में रहते थे, जिसे संयुक्त परिवार कहते है | लेकिन धीरे धीरे हमारे परिवार की परिभाषा बदलती गयी और इसका आकार भी सिमटता गया |

वैसे आज के हमारे समाज में तीन प्रकार के परिवार होते है |

संयुक्त परिवार (Joint family) :

इसमें तीन पीढी साथ में रहते है | दादा – दादी, माता- पिता और बच्चे | इसके फायदे बहुत है | छोटे बच्चे को दादा – दादी का सानिध्य मिलता है | उनकी गोद में खेलने का सौभाग्य प्राप्त होता है |

बच्चे लोग दादा दादी से पारिवारिक संस्कार सीखते है | माता पिता तो अपने अपने कामो में व्यस्त होते है , लेकिन दादा – दादी का अपनापन और भरपूर प्यार बच्चे को प्राप्त होता…

View original post 1,054 more words



Categories: Uncategorized

4 replies

Leave a comment