#भगवत गीता के सार#

After the rain comes a rainbow, after a storm comes a calm,
after a night comes morning and after an ending comes
to a new beginning..
Stay strong… Stay blessed..

vermavkv's avatarRetiredकलम

हम सब आत्माएं है, और ये ज़िन्दगी हम सब आत्माओं के लिए एक इम्तिहान है अपने अंदर से सबसे अच्छे रूप को बाहर निकालने का |

ये बातें गीता में कही गयी है | इसमें बहुत सारी ज्ञान की बातें श्री कृष्णा के द्वारा महाभारत के रन भूमि में अर्जुन से कही गयी थी, जो आज 5000 साल के बाद भी प्रासंगिक है |

ये ज्ञान की बातें भगवान् कृष्ण ने उस समय कही थी जब धर्म का बार बार उलंघन हो रहा था | परमात्मा का डर मनुष्य से निकल गया था |

लालच की होड़ में भाई ने भाई को मारने की कोशिश की | यही नहीं, एक ब्याहता औरत को भरी सभा में अपने बड़ो के सामने अपमानित किया गया |

इससे पहले की मनुष्य जाति अपनी “धर्मयुग” से निकल कर पूर्ण रूप से “कलियुग” में जाती, महाभारत युद्ध की रणभूमि से कुछ पहले परमात्मा ने गीता…

View original post 1,053 more words



Categories: Uncategorized

10 replies

Leave a comment