#आशा के दीप जलाना है#

मिले हुए समय को ही अच्छा बनाएं,
अगर अच्छे समय की राह देखेंगे तो पूरा जीवन कम पद जाएगा ,,
आप स्वस्थ रहें, खुश रहें,,

vermavkv's avatarRetiredकलम

किसी ने कहा है कि ज़िन्दगी एक किताब है | जिसके हर पन्नो पर एक पहेली लिखी है, जिसे सुलझाते हुए हमारी ज़िन्दगी निकलती जा रही है | कभी कभी कठिन प्रश्न के सही समाधान नहीं मिल पाते है तो हम निराशा से भर जाते है |

और तब दुनिया कहती है — तुमसे यह नहीं होगा | लेकिन तभी दिल के कोने से एक आवाज़ कानो तक पहुँचती है – एक बार और कोशिश करो |

यही दिल की आवाज़ आशा की किरण बन कर हमारे ज़िन्दगी को रोशन करने में मदद करती है | और फिर कलम की स्याही पन्नो पर बिखर कर अक्षर बन कर उभरती है, आशा के दीप जलाना है..

आशा के दीप जलाना है

कुछ अच्छी बातें याद करे

कुछ कडवी बात भुलाना है

ज़िन्दगी के खट्टे मीठे लम्हों में

आशा के दीप जलाना है

कल तक जो मंजर गुलज़ार था

वहाँ आज…

View original post 107 more words



Categories: Uncategorized

Leave a comment