# कैसा सम्मान- कैसा अपमान #

I have not seen anyone dying of laughter, but
I know millions who are dying just because
they are not laughing ..
Stay happy…Stay alive….

vermavkv's avatarRetiredकलम

लोग सही कहते है कि अगर ज़िन्दगी में चैलेंज (challenge) नहीं तो ज़िन्दगी को जीने का मज़ा ही क्या है |

कुछ लोग जीवन में आने वाले अवरोधों को समस्या मान कर डर जाते है और वो अपनी ज़िन्दगी डर डर कर जीते है, दूसरी तरफ अगर किसी भी अवरोध को अगर चैलेंज के रूप में हमारा मन ग्रहण करता है तो फिर उसका सामना पुरे शक्ति के साथ करता है और उसका समाधान भी पा लेता है |

यहाँ मैं एक कहानी का ज़िक्र करना चाहता हूँ, मुझे पूरा यकीन है इससे कुछ न कुछ हम सीख ग्रहण कर सकेंगे |

यह सच है कि हमें सकारात्मक सोच और मजबूत मनःस्थिति की आज जितनी ज़रुरत है शायद पहले कभी नहीं थी |

आज कल हम सब एक चुनौती भरे दिनों से गुज़र रहे है | कोरोनाकाल के ऐसे माहौल को एक चैलेंज के रूप में लेना होगा और उसका…

View original post 1,153 more words



Categories: Uncategorized

8 replies

  1. कभी कभी जीवन में बहुत चुनौती का सामना करना पड़ता है

    Liked by 1 person

Leave a comment