No matter how good person you are,
You are always bad in someone’s story…

अब वक्त आ गया है कि हम दूसरों को अपनी नाकामी के लिए दोषी ठहराना बंद कर दें | आखिर हम वैसा जीवन क्यों नहीं जी पा रहे जैसा हम चाहते हैं।
ऐ मेरे दिल, आज से ही अपनी पूरी जिम्मेदारी लेना आरंभ कर दे, फिर देखना कि किस तरह हमारी असफलता व नाकामी एक-एक कर बुलबुले की तरह हमारे मार्ग से गायब हो जायेंगे |
निश्चित है कि इससे जिंदगी में सफलता और खुशियां आ जाएँगी | इसलिए मैं अपनी जिंदगी की 100 प्रतिशत जिम्मेदारी लेता हूँ ।
किसी ने सच कहा है कि, ‘जब तुम वास्तव में कोई वस्तु पाना चाहते हो तो संपूर्ण सृष्टि उसकी प्राप्ति में मदद के लिए तुम्हारे लिए षड्यंत्र रचती है।’
इसलिए जिम्मेदारी के साथ सकारात्मक रुख अपनाते चलिए और जिंदगी का जश्न मनाते चलिए ….

चलो फिर एक बार
चलते है मानवता कि दुनिया में
खिलते है फूल जहाँ
महकता है केसर…
View original post 91 more words
Categories: Uncategorized
अपनी जिम्मेदारी खुद ले ,आज से मैं भी ले ली
LikeLiked by 1 person
यह तो बहुत ख़ुशी की बात है |
भगवान् सभी का मनोकामना पूर्ण करें
LikeLiked by 1 person
सचमुच आप बहुत अच्छा लिखते हैं मित्र
LikeLiked by 1 person
बहुत बहुत धन्यवाद डिअर |
आपका ब्लॉग भी मुझे अच्छा लगता है |
LikeLiked by 1 person