# प्यारी दोस्त गौरैया #

बदला ना अपने आप को जो थे वही रहे ,
मिलते रहे सभी से मगर वो अजनबी रहे …

vermavkv's avatarRetiredकलम

दोस्तों

कुछ दिनों पूर्व यानी २० मार्च को दुनिया भर में विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) मनाया गया |

इसका मुख्य उद्देश्य गौरैया पक्षी के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना और उसके संरक्षण के लिए ज़रूरी उपाय करना है |

दोस्तों यह देखा जा रहा है कि गौरैयों की संख्या दिनों दिन घटते जा रही है, जो कि एक चिंता का विषय है | हमें इस हकीकत को समझना होगा …

हमें उस पक्षी के लिए प्यार और स्नेह की भावना फैलाना होगा क्योकि हमारे जीवन में गौरैया बहुत महत्व है |

आशा है कि हमारे इस प्रयास से लोगों का ध्यान इस ओर आकृष्ट हो सकेगा और उसके संरंक्षण के लिए हम सभी मिलकर अपने घर और आस पास के इलाकों में गौरैया के लिए घर और खाने पीने के लिए मिट्टी के बर्तन की व्यवस्था करेंगे !

मैं सच कहूँ तो मुझे इस पक्षी से भावनात्मक…

View original post 1,253 more words



Categories: Uncategorized

Leave a comment