# कुछ अनकहे ज़ज्बात #

किसी के लिए समर्पण करना मुश्किल नहीं है,
मुश्किल है उस व्यक्ति को ढूंढना , जो आपके
समर्पण की क़द्र करे…

Retiredकलम

दोस्तों,

कभी कभी साधारण सी घटनाये भी हमें परेशान कर देती है क्योंकि हम सभी स्वभाव से भावुक होते है |

कभी कभी अपने मन की बात नहीं होता है ..तब मन व्यग्र हो उठता है | हमारे ज़ज्बात है जो हमें सदा परेशान करते रहते है |

आज मैं मन की शांति के लिए कुछ अनकहे ज़ज्बात प्रस्तुत करना चाहता हूँ, जिसे पढ़ कर निश्चित ही मन को शुकून महसूस होगा..

  • लोगों से सुना था कि वक़्त भी बदलता है लेकिन वक़्त ने भी एक दिन बता दिया कि लोग भी एक दिन बदल जाते है |
  • रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए लेकिन जहाँ पर क़द्र ना हो वहाँ पर रिश्ते निभाने भी नहीं चाहिए |
  • कोई अगर प्यार से बात करे तो उसको प्यार मत समझ लेना क्योकि दुनिया आज भी मुसीबत में गधे को भी बाप बनाती है |
  • जब से लोगों की परवाह करना छोड़ा है…

View original post 421 more words



Categories: Uncategorized

2 replies

Leave a comment