# हर ब्लॉग कुछ कहता है #…2

रिश्ते निभाने का हुनर मैंने उस ताले से सिखा ,
जो फ़ना हो गया , मगर चाबी नहीं बदली |

vermavkv's avatarRetiredकलम

आज मैं एक और ख़ुशी के समाचार से अवगत हुआ,  वैसे आज कल मैं कोरोना के कारण किसी भी न्यूज़ चैनल या न्यूज़ पेपर से दूर रहता हूँ, क्योंकि  इन सबों में डराने वाले समाचार ही ज्यादा होते | लेकिन कभी कभी कुछ अच्छे समाचार भी दिख जाते है,  आज कुछ ऐसा ही मन को सुकून देने वाला समाचार पढने को मिला |

इस समाचार को पढ़कर यह महसूस हुआ कि मानवता की सच्ची सेवा कर असीम आनंद का स्वाद चखा जा सकता है |

करोना की इस महामारी के दौरान यह तो समझ आ गया कि पैसे की बहुत ज्यादा अहमियत ज़िन्दगी में नहीं है, जितना कि आप कितने स्वस्थ है और कितना खुश है |

इन दिनों यह महसूस किया गया है कि पैसा रहते हुए भी कैरोना मरीज़ को हॉस्पिटल में जगह नहीं मिल पा रही है | कारण की रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते जा…

View original post 495 more words



Categories: Uncategorized

4 replies

Leave a reply to vermavkv Cancel reply