मेरी कुछ यादें

लोग कहते है ज़िन्दगी में अकेले,
आप कभी खुश नहीं रह सकते, पर
मुझे लगता है , ज़िन्दगी में अकेलापन ही
हमें ज़िन्दगी जीने का सही मतलब सिखाता है …

vermavkv's avatarRetiredकलम

ज़िन्दगी में बहुत सारी घटनाएँ होती है, लेकिन कुछ ऐसी भी होती है जो हमारे मानस पटल पर अंकित हो जाती है | जिसे चाह कर भी भूल नहीं पाते है और उसे बार बार याद कर कभी दुखी तो कभी खुश होते रहते है |

अगर उन यादों को दिल और दिमाग से निकाल कर कही कागज़ के पन्नो में कैद कर दिया जाए तो शायद मन का बोझ कुछ कम किया जा सकता है | वैसे ही कुछ यादों को समेटने की एक कोशिश ….

मेरी कुछ यादें

कुछ यादें अंधेरे में भी चमकते है ,

रोशनी भी देते है कभी कभी

कुछ तो रास्ता भी दिखाती है

कुछ के बारे मे क्या कहूँ…

कड़ी धूप में भी छाँव का आभास देती है

कभी कभी एकांत में उदासी से भर जाती है…

और मन को व्याकुल कर देती है

कभी नींद से जगा देती है और

कभी सोने…

View original post 104 more words



Categories: Uncategorized

2 replies

  1. Yes, solitude is a bliss if taken positively.

    Liked by 1 person

Leave a reply to Ashish kumar Cancel reply