मिले हुए समय को ही अच्छा बनाएं , अगर अच्छे समय की
राह देखेंगे तो पूरा जीवन कम पड़ जायेगा …

मुश्किल बड़ी घड़ी है
संयम बनाये रखना
कुछ सावधानी अपना कर
खुद को बचाये रखना
फिर आया कोरोना
दोस्तों,
मैंने दो दिनों पूर्व ही कोरोना के ऊपर ब्लॉग पोस्ट किया था, जिस पर बहुत सारी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली, खास कर इस रोग से बचने के लिए सुझाए गए उपायों को लोगों ने बहुत पसंद किया है |
जैसा कि हम देख रहे है कि कोरोना वायरस से पीड़ित होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढती जा रही है और हमलोग फिर से दशहत में ज़िन्दगी जीने को मजबूर हो गए है | इसलिए मैं आज इस विषय पर फिर एक बार चर्चा करना चाहता हूँ |
समाचार पत्रों के द्वारा यह पता चल रहा है कि कोरोना के नए मरीजों में “डबल म्युटेंट वायरस” भी पाया गया है, जो कि चिंता का विषय है |
यह नया स्ट्रेन का वायरस ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है । अभी तक…
View original post 1,120 more words
Categories: Uncategorized
buon sabato 😉
LikeLiked by 1 person
Grazie cara, buona giornata.
LikeLiked by 1 person