# मेरे हौसले #

Train your mind and heart to see the good in everything.
There is always something to be thankful for..
Stay happy…Stay blessed..

vermavkv's avatarRetiredकलम

एक बेहतरीन ज़िन्दगी जीने के लिए यह स्वीकार करना ज़रूरी है कि जो कुछ भी मेरे पास है वो ही सबसे अच्छा है …

किस्मत साथ दे या ना दे लेकिन हमारी कोशिशों में कभी भी कमी नहीं होनी चाहिए |

मेहनत ऐसी होनी चाहिए कि एक दिन अपनी किस्मत भी घुटने टेक दे हमारे हौसलों के सामने |

मेरे हौसले

विशाल आकाश का सूरज नहीं हूँ .. तो क्या

मिटटी का दिया बन रौशनी फैलाता तो हूँ

सागर सा अथाह और अगम्य नहीं हूँ तो क्या

कुआँ  बन प्यासों के प्यास बुझाता  तो हूँ

विशाल  पर्वत सा ऊँचा नहीं है कद  मेरा ..

पर  धूल में पड़े लोगों को उठाता  तो हूँ

मैं आकाश को कभी पा नहीं सकता, सच है

ज़मीन  पर रहने वालों के काम आता तो हूँ

मैं खुदा नहीं जो औरों की किस्मत बदल दूँ

पर पस्त हौसले वालों के सपने जगाता तो हूँ

सभी…

View original post 56 more words



Categories: Uncategorized

4 replies

Leave a reply to vermavkv Cancel reply