# बुड्ढा मिल गया #

Relations shine by shaking hands in best moments,
But they blossom by holding hands in critical moments..

vermavkv's avatarRetiredकलम

नवीन आज कल बहुत खुश था | उसका तरकीब काम कर गया, जिसके कारण हमारा बैडमिंटन ( badminton) खेलने का कार्यक्रम लगभग बंद ही हो गया था |

इसके दो कारण थे …. पहला यह कि अब मुझे खाना बनाने में उनलोगों का हाथ बंटाना पड़ता था और दूसरा यह कि जाड़ा का मौसम भी समाप्त हो चला था |

एक दिन डिनर के दौरान बात चली कि अब “Three Idiots”  के लिए यह मकान अब छोटा पड़ने लगा था | इसीलिए तय हुआ कि और  बड़ा मकान भाड़े पर लिया जाए , ताकि कुछ रईसी से रहा जाए |

क्योकि तीन बैंक ऑफिसर एक साथ रहते है तो अपनी हैसियत के अनुसार तो रहना ही चाहिए | कुछ परिश्रम के बाद एक अच्छा सा मकान मिल भी गया | इस नए मकान को देख कर  हमलोग ख़ुशी महसूस कर रहे थे |

Sunday का दिन था और हमलोग…

View original post 917 more words



Categories: Uncategorized

2 replies

  1. Neighbors helping neighbors.

    Liked by 1 person

Leave a comment