# किस्मत की लकीरें # – 8

Immature people always want to win an argument,
even at the cost of a relationship…
Mature people understand that it is better to lose
an argument and win a relationship..

vermavkv's avatarRetiredकलम

source: Google.com

एक अलग ही पहचान बनाने की आदत है मेरी

तकलीफों में भी मुस्कराने की आदत है मेरी

कालिंदी अपने बड़े साहब से शाबाशी पाकर बहुत खुश थी | लेकिन यह भी सच है कि रात दिन काफी प्रयास करने के बाद “लॉ एंड आर्डर” की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है |

कालिंदी के कार्य क्षेत्र में चोरी, जुआ और फिरौती जैसे अपराध करीब करीब बंद हो गए है |

इलाके में अब अमन चैन है और यहाँ के आम जनता के साथ साथ व्यापारी वर्ग भी हालात सुधरने से काफी खुश है |

चारो तरफ कालिंदी की प्रशंसा हो रही थी और लोकल समाचार पत्रों में भी कालिंदी की खूब तारीफ होने लगी थी |

दिन के दो बज रहे थे और कालिंदी को आज लखनपुर के लिए रवाना होना था | क्योकि ऐसी सुचना मिली थी कि वहाँ कुछ लोग देशी शराब बनाने का धंधा कर…

View original post 1,216 more words



Categories: Uncategorized

2 replies

Leave a reply to vermavkv Cancel reply