किस्मत की लकीरें – 6

There is no time lost unless we do not learn from every moment.
this statement is true specially when we advance in age and start appreciating life.
Live the moment and Be happy..

Retiredकलम

दोस्तों ,

मुझे ख़ुशी है कि आपलोग इस कहानी को पसंद कर रहे है | मैं इस कहानी के पाँच भाग पहले ही प्रकाशित कर चूका हूँ , जिसका link मैं नीचे दे दिया हूँ | दोस्तों की इच्छा का सम्मान करते हुए इस कहानी के अगले भाग को प्रकाशित करने जा रहा हूँ | मुझे आशा है आप को ज़रूर पसंद आएगा | आप अपने अनुभव ज़रूर साझा करे …

किस्मत की लकीरें …भाग 6

आस पास के सारे थाना इंचार्ज को आज के मीटिंग में बुलाया गया था |

बड़े साहब ने मीटिंग में कालिंदी का सभी लोगों से परिचय कराया और कहा .. यह एक जांबाज़ ऑफिसर है जो आज ही हमारे जिले के महेश पुर में ASP के पद पर जोइनिंग दी है |

हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इन्हें जो ज़िम्मा सौपा गया है उसे वह बखूबी निभा पाएंगी |

मीटिंग करीब…

View original post 1,334 more words



Categories: Uncategorized

1 reply

Leave a comment