# सकारात्मक विचार #…9

Depression in failure should never go to heart,
and Ego in success should never go to brain..
This is the Rules of peaceful life…

vermavkv's avatarRetiredकलम

गरीबों की सुनो

दोस्तों ,

मैं आशा करता हूँ कि आप सभी अपने अपने कामों में व्यस्त रहते हुए भी ज़िन्दगी का लुफ्त उठा रहे होंगे |

आज मैं आप सबों को शहर से दूर एक गाँव में ले चलता हूँ जहाँ रेलवे ट्रैक के किनारे बने हुए झुग्गी झोपड़ियों में रहने को विवश लोग किसी तरह अपना जीवन यापन करते है |

साधारणतया बहुत से घरों में फालतू के कपडे पड़े रहते है जिनका घर वालों के लिए कोई उपयोग नहीं होता है |

खास कर बच्चों के कपडे जो बहुत जल्द छोटे पड़ जाते है …और उपयोग से बाहर हो जाते है | …इन बचे हुए कपड़ों को घर वाले समझ नहीं पाते है कि इनका क्या करें |

सच तो यह भी है कि इन सभी फालतू कपड़ो को घर में रखना भी संभव नहीं हो पाता है |

मैंने ने सोचा कि इसका सबसे अच्छा और…

View original post 577 more words



Categories: Uncategorized

4 replies

  1. A very good intention. If every body helps a little, their lives would be more easier.

    Liked by 1 person

  2. एक सुंदर मार्मिक पोस्ट 👌👌

    Liked by 1 person

Leave a reply to KK Cancel reply