घर घर की कहानी

I may not always understand God’s plans for me,
But I will always accept them because his decision
are better than mine..
You have an Amazing day ahead..

vermavkv's avatarRetiredकलम

सब रंगों का मेल होते है .. दुःख सुख में साथ होते है

बुरे हो या अच्छे …. रिश्ते तो रिश्ते होते है ..

आज मैंने फेसबुक पर पढ़ा , जिसे हमारे एक मित्र ने पोस्ट किया था ..

क्या बताएं दोस्त… जीवन की रफ्तार थम सी गई है |

आज हर परिवार कलह का केंद्र बन गया है |…

जिधर देखो उधर ही यह विकराल रूप धारण कर चुका है |

अब तो घर – घर की कहानी है यह | सचमुच, इस रोजमर्रा के क्लेश ने तो जीना दूभर कर दिया है |

अपनों की जुबान इतनी खुल चुकी है कि थमने का नाम ही नहीं लेती |,

आज आवश्यकताएं इतनी बढ़ गई है कि  उसे पूरा करते करते जीवन का आनंद ही खो जाता है |

अब तो ज़िन्दगी की असली परिभाषा ही बदल गई है और इसके महत्व को हम सब भूल गए हैं |

यह…

View original post 1,371 more words



Categories: Uncategorized

1 reply

Leave a comment