रिश्ता, दोस्ती और प्रेम उसे के साथ रखना ,
जो तुम्हारी हँसी के पीछे का दुःख , गुस्से के पीछे का प्यार
और मौन के पीछे की वजह समझ सके …

चुप चुप सी मोहब्बत में
नकाब हजारों हैं ….
बात नहीं होती तो क्या हुआ ,
खामोशियों में ज़बाब हजारों हैं
दुनिया की नज़र में अजनबी हो तुम ,
मगर दरमियाँ अपने हिसाब हजारों है | …
मेरी जीप गाँव के बाहर निकल कर सुनसान सड़क पर दौड़ रही थी | मेरा मन बहुत व्याकुल था और तरह तरह के विचार मेरे मन में उठ रहे थे |
मन को शांत रखने की नाकाम कोशिश करता रहा, लेकिन राजेश जो मेरे बाजु में बैठा था , उससे हमारी यह हालत छुप न सकी |
वो मेरी ओर रुख करके बोला …आप काफी डिस्टर्ब हो गए हो आज | मैं आप को इस हाल में अकेला नहीं छोड़ सकता इसलिए मैं सोच रहा हूँ कि आज आप के साथ ही शिवगंज तक चलूँ |
और आप जब सामान्य हो जाएँ तब वापस आ जाऊंगा |
मैं उसकी ओर देखते हुए कहा…
View original post 1,035 more words
Categories: Uncategorized
AWESOME
LikeLiked by 1 person
Thank you dear,
Stay connected and stay happy ..
LikeLiked by 1 person