ज़ल्दी जागना हमेशा ही फायदेमंद होता है …
चाहे वो नींद से हो, या अहम् से हो या फिर वहम से हो |

आज थोड़ी सी चुक की वजह से सारा देश परेशान है | , यह मरकज़ जमात की सोच, कि खुदा हमारी रक्षा करेगा | और जमीनी हकीकत से कोसों दूर, बस हम अपनी बात को सही सिद्ध करने में लग गए |
धर्म का पालन करना अच्छी बात है ,लेकिन आप की वजह से दुसरे परेशानी में आ जाए, ऐसा तो कोई धर्म नहीं सिखाता है |
हमें ऐसी बातो से बचना चाहिए और आज जो medical science कह रहा है उसका सही – सही पालन करना चाहिए |
इसी हकीकत की ओर इशारा करता एक छोटी सी कहानी, परन्तु बड़ी सिक्षा देती है |
एक गाँव में एक महात्मा रहते थे |, वो सच्चे मन से भगवान की पूजा किया करते थे | उनको ऐसा विश्वास था कि जब तक प्रभु अपने साथ है तब तक हमारा कभी अहित नहीं हो सकता |
वो दिन भर प्रभु की सच्चे…
View original post 793 more words
Categories: infotainment
Leave a comment