चोरी – चोरी …1

We learn something from everyone who passes through our lives..
some lessons are painful, some are painless, but all are priceless..

vermavkv's avatarRetiredकलम

फ़ोन की घंटी बजी,

हेल्लो वर्मा सर,

आप ने मुझे पहचाना ?

आज एक पुराने मित्र ने फोन किया ..मैं राजेश बोल रहा हूँ .. हम शिवगंज (राजस्थान) में साथ थे | मैं वहाँ बिजली विभाग में कार्यरत था | आज कल मैं अपने निवास स्थान बरही (झारखंड) में रहता हूँ |

फेस बुक के द्वारा आप का मोबाइल नम्बर पता चला और मैं फ़ोन कर दिया |

जैसे ही उसकी आवाज़ को पहचाना तो मैं बिलकुल थ्रिल हो गया | आज उससे २५ सालो की लंबी अन्तराल के बाद बात हो रही थी |

फिर तो बहुत सारी पुरानी यादें, परत दर परत खुलने लगे | बहुत देर तक लम्बी बाते होती रही और पिछले २५ साल का लेखा जोखा लेकर हम दोनों बैठ गए | कुछ अपनी कही और कुछ उसकी सुनी |

अचानक उन दिनों की एक घटना याद आ गई और याद करके हम दोनों खूब…

View original post 989 more words



Categories: मेरे संस्मरण

4 replies

  1. तो चिकेन खाने की लालची ने आप लोगों को घर से बाहर कर दिया। So 😢

    Liked by 1 person

    • जी हाँ ,
      यह सच है कि लालच बुरी बला है | ज़िन्दगी में हम कितनी ही बार
      लालच के कारण मुसीबत में पर जाते है |
      मुझे आशा है आपको यह घटना पढने में मज़ा आया होगा |
      आप स्वस्थ रहें…खुश रहे..

      Like

  2. जी हां। आपके पोस्ट पढ़ने में बहुत अच्छा लगता है। शुक्रिया। 💐

    Liked by 1 person

Leave a reply to padmaja ramesh Cancel reply